7 दिवसीय रोजगार कौशल प्रशिक्षण का हुआ समापन,अन्य लघु खबरों के साथ

  सात दिवसीय रोजगार कौशल प्रशिक्षण का हुआ समापन
– 44 लाभार्थियों को उपायुक्त ने वितरित किए प्रमाण पत्र व शील्ड
फोटो परिचय-  प्रशिक्षण के समापन पर लाभार्थियों को प्रमाण पत्र व शील्ड वितरित करते उपायुक्त।
मो ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। जन शिक्षण संस्थान के कौशल प्रशिक्षण प्राप्त लाभार्थियों को रोजगार कौशल बढ़ाने के लिए नंदी फाउंडेशन के सहयोग से महिन्द्रा प्राइज क्लासेज द्वारा सात दिवसीय रोजगार कौशल प्रशिक्षण का आयोजन दो जून तक संस्थान सभागार में किया गया। लाभार्थियों को प्रशिक्षण के दौरान उनके बाडी लैंगवेज, ड्रेसिंग सेंस, बायोडाटा बनाना, अपनी पर्सनालिटी डेवलेपमेन्ट के बारे में प्रशिक्षक ने विस्तार से बताया।
सभी 44 लाभार्थियों ने प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक सम्पन्न किया। रोजगार कौशल प्रशिक्षण के अंतिम दिन राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के उपायुक्त मुकेश कुमार ने प्रशिक्षित लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, शील्ड व प्रशिक्षण सामग्री प्रदान की। जीवन बीमा निगम के वरिष्ठ विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार गुप्ता ने लाभार्थियों को बीमा सखी योजना के बारे में बताया। लाभार्थियों को जुड़ने की अपील की। संस्थान के निदेशक विजय कुमार श्रीवास्तव ने लाभार्थियों को अपने प्रशिक्षण को सही उपयोग कर रोजगार से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही साथ लाभार्थियों से प्रशिक्षण का फीडबैक भी लिया। प्रशिक्षण प्राप्त लाभार्थियों को अपने नए उद्यम हेतु मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के बारे मंे भी विस्तार से बताया गया। संचालन में कार्यक्रम अधिकारी अनुज श्रीवास्तव, सहायक कार्यक्रम अधिकारी दीक्षा पाण्डेय, अराधना यादव, साजिया अहमद, पूजा देवी, लक्ष्मीकांत, सपना सिंह के साथ सभी प्रशिक्षक व प्रशिक्षिका का विशेष सहयोग रहा।
———————————————————————————–
बकरी योजना में 12 इकाईयों का लक्ष्य
फतेहपुर। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ वेद ब्रत गंगवार ने बताया कि जनपद में रूरल बैकयार्ड बकरी योजना के अंतर्गत बारह इकाईयों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसलिए चयन प्रक्रिया निर्धारित गाइडलाइन्स के अनुसार की जाएगी। पत्र के साथ संलग्न दिशा-निर्देशों के अनुसार समस्त जाति वर्ग के भूमिहीन महिला, पुरुष विधवा, निराश्रित महिला एवं कोविड प्रभावित परिवार एवं अनुसूचित जाति/जनजाति, दिव्यांग जन हेतु आवंटित आरक्षण आदि को सम्मिलित करते नवीन चयन की सूची/विवरण शीघ्र अतिशीघ्र संलग्न प्रारूप पर उपलब्ध कराएं। जिससे लाभार्थियों की सूची निदेशक, प्रशासन एवं विकास, पशुपालन विभाग लखनऊ को प्रेषित करते हुए अग्रिम कार्यवाही की जा सकें।
———————————————————————————–
विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना में करें आवेदन
फतेहपुर। जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र के उपायुक्त उद्योग चन्द्रभान सिंह ने बताया कि विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अन्तर्गत वर्ष 2025-26 हेतु बढ़ई, नाई, दर्जी, कुम्हार, लोहार, राजमिस्त्री, हलवाई, एवं धोबी ट्रेड के आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। योजनान्तर्गत 10 दिवसीय कौशल विकास प्रशिक्षण दिया जाना है। प्रशिक्षणोपरान्त आरपीएल उर्तीण करने वाले प्रशिक्षार्थियों को निःशुल्क टूलकिट वितरण किया जाना है।
उपरोक्त ट्रेडों से संबंधित हस्तशिल्पी/कारीगर योजना के अंतर्गत वेबसाइट पर आवेदन 30 जून तक कर सकते है। आवेदन के समय आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ हस्ताक्षर, आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र (सम्बन्धित जाति से अन्य होने वाले पर वार्ड के सभासद अथवा ग्राम प्रधान द्वारा निर्गत अनुभव प्रमाण पत्र) तथा बैंक पास बुक की छायाप्रति संलग्न कर अनिवार्य है। न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिये। लक्ष्यानुसार प्रशिक्षार्थियों की चयन की प्रक्रिया स्कोर कार्ड के माध्यम से किया जायेगा। विस्तृत जानकारी हेतु कार्यालय उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र आबूनगर से किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क किया जा सकता है।
———————————————————————————-
रोड पर भरा गंदा पानी, बजबजा रहीं नालियां
– संक्रमण फैलने का खतरा, मच्छरों का प्रकोप जारी
हथगाम, फतेहपुर। हथगाम ब्लाक के ग्राम बड़ी संझिया में छह महीने से सफाई कर्मी नहीं है। गांव में गंदगी का अंबार लगा है, नालियां बज बजा रहीं हैं। जिससे संक्रमण फैलने का डर बना हुआ है। ग्रामीणों ने प्रधान से जलभराव से निजात दिलाकर साफ-सफाई कराए जाने की मांग की है।
बजबजा रहीं नालियों में कीड़े बजबजा रहे हैं। बदबू से जीना मुहाल हैं। कई महीनों से सफाई कर्मी के न आने से गंदगी का ढेर लगा है। नालियां जाम हो चुकी है। गंदा पानी सड़क पर जमा हैं। गांव के ऊदल का कहना है कि गांव में सफाई नहीं होने से गंदगी से हम परेशान हैं। आने-जाने में पुरूष एवं महिलाओं के साथ-साथ बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जलभराव के बीच कभी-कभी बच्चे गिरकर चुटहिल भी हो जाते हैं। कई बार इसकी शिकायत प्रधान से की गई लेकिन समस्या का हल नहीं किया गया। उन्होने कहा कि यदि अब भी जलभराव से निजात दिलाकर साफ-सफाई न कराई गई तो नाराज ग्रामीण शिकायत के लिए विवश हो जाएंगे।
———————————————————————————-
सरकारी जमीन व तालाब में हो रही मिट्टी खुदाई
हथगाम, फतेहपुर। थाना क्षेत्र में ग्राम समाज की जमीनों और तालाबों पर बुलडोजर गरज रहा है। रसूलपुर गांव का एक वीडियो सामने आया। जो कि सरकारी तालाब से खनन माफियाओं द्वारा अवैध रूप से मिट्टी निकालने का काम किया जा रहा है। हथगाम थाना क्षेत्र के अलग-अलग ग्राम समाज की जमीनों पर गरज रहे बुलडोजर की आवाज अधिकारियों के कानों तक क्यों नहीं पहुंचती है या काहे की सरकारी कर्मचारियों की मिलीभगत से तालाबों से मिट्टी निकलने का काम जोरों पर किया जाता है। ग्राम समाज की जमीनों और तालाबों पर चल रहे बुलडोजर व मिट्टी खनन का मामला आए दिन सामने आता है। सरकारी तालाबों से मिट्टी निकाल रहे ठेकेदारों की शिकायत उच्चाधिकारियों से करने के बावजूद भी ठेकेदारों पर किसी प्रकार की कोई कार्यवाही न होने से आए दिन सरकारी तालाबों व ग्राम समाज की जमीनों को ठेकेदारों द्वारा छलनी किया जा रहा है।
———————————————————————————-
व्यापक विरोध के बाद चौथे दिन ही प्रशासन ने वापस लिया आदेश
– बहुआ, गाजीपुर-हिनौता स्टेट हाईवे पर भारी वाहनों का आवागमन बहाल
– प्रशासन को गुमराह करके आवागमन कराया गया था प्रतिबंधित
फतेहपुर। ज़िला प्रशासन के एक हालिया आदेश से अति व्यस्त बहुआ, गाजीपुर-हिनौता स्टेट हाईवे पर भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित कर बाकायदे स्थाई बैरिकेटिंग लगाये जाने का व्यापक विरोध शुरू होने के बाद अंत्योंगत्वा आदेश वापस कर लिया गया। ख़बर है कि पूरे प्रकरण को लेकर क्षेत्रीय विधायक विकास गुप्ता बबलू ने प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को वस्तु स्थिति से अवगत कराया था। वहीं ट्रांसपोर्टरों के साथ-साथ पेट्रोल पम्प संचालकों, मोरम खदान संचालक, ईट भट्ठा संचालक और आम व्यापारियों में ख़ासा रोष व्याप्त हो गया है, और बड़े आंदोलन की आशंका के चलते चार दिन पुराने आदेश को वापस ले लिया गया।
बताते चलें कि पिछले दिनों बहुआ क्षेत्र में हुए एक प्रदर्शन के बाद ज़िला प्रशासन ने व्यस्ततम बहुआ, गाजीपुर-हिनौता स्टेट हाईवे (मार्ग) पर भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित कर दिया था। बड़ी बात यह है कि इस आदेश में जो तर्क दिया गया, वह अपने आप में हास्यास्पद है! सूत्रों के मुताबिक़ इसमें कहा गया है कि इस मार्ग पर दुर्घटनाएं काफ़ी होती हैं, इसलिए इस मार्ग पर भारी वाहनों का आवागमन स्थाई रूप से प्रतिबंधित रहेगा, जो आज वापस कर लिया गया। सवाल यह उठता है कि जिस स्टेट हाईवे पर भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित किया गया था, यानी मूल ट्रांसपोर्टिंग बंद, ऐसे में उस मार्ग पर पड़ने वाले पेट्रोल पंपों, मोरम खदानों, ईट भट्टा आदि का व्यवसाय सीधे तौर पर प्रभावित हो रहा था और इस क्षेत्र का विकास ठप्प होने की नौबत आ गई थी। जानकार कहते हैं कि वास्तव में ज़िला प्रशासन को स्थाई रूप से कोई ऐसा निर्णय लेने का अधिकार ही नहीं था। खासकर जिस मार्ग से सरकार को सालाना सैकड़ो करोड़ का राजस्व प्राप्त होता हो, उस मार्ग (स्टेट हाईवे) का अस्तित्व ही किन परिस्थितियों में संकट में डाला गया था, बड़ी चर्चा का विषय है। ज़िला प्रशासन के इस हालिया आदेश से बहुआ, गाजीपुर-हिनौता स्टेट हाईवे का बांदा-सागर रोड से भारी वाहनों का सीधा संपर्क टूट गया था। साथ ही बहुआ से इस मार्ग पर एक-दो किलोमीटर तक भी भारी वाहन से गिट्टी, मोरम, ईट व सीमेंट आदि रोज़ मर्रा का सामान मंगवाने के लिए चालीस से पैंतालीस किलो मीटर से भी अधिक की दूरी तय करनी पड़ रही थी। वहीं राधानगर में टर्निंग मोड़ होने के कारण भारी वाहनों की टर्निंग हमेशा से ट्रक चालको के लिए बड़ी जहमत का काम रही है, ऐसे में आवश्यक सामान के लिए ट्रकों को लगभग सवा सौ किलोमीटर का चक्कर लगाकर थरियाव, असोथर, गाजीपुर होते हुए गंतव्य तक पहुंचना होता। अति व्यस्त बहुआ, गाजीपुर-हिनौता स्टेट हाईवे पर भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित होने पर विरोध के स्वर उभरने लगे थे। ईट भट्ठा एसो. के अनिल शुक्ला ने इसका पुरज़ोर विरोध करते हुए बताया कि 24 घण्टे में जिला प्रशासन का आदेश वापस लेने का अल्टीमेटम दिया गया था। उन्होंने बताया कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य व क्षेत्रीय विधायक विकास गुप्ता को भी वस्तु स्थिति से अवगत कराया गया था। उनका कहना है कि कुछ ज़िम्मेदार विपक्ष से मिलकर भाजपा की छवि ख़राब करने का प्रयास कर रहे थे। उधर ट्रांसपोर्टरों, पेट्रोल पंप संचालकों, मोरम खदान संचालकों और आम व्यापारियों ने भी इस नए फ़रमान का पुरज़ोर विरोध करने का मन बना लिया था, किसी भी समय आम जनमानस के साथ बड़ा आंदोलन खड़ा हो सकता था। वहीं चर्चा है कि जनपद के दसवाँ मील स्थित टोल प्लाजा संचालक की इस समूचे प्रकरण में संदिग्ध भूमिका निभाई थी, जिसमें कई और की भूमिका को भी आरोपित किया जा रहा था। कुल मिलाकर चौथे दिन ही बहुआ, गाजीपुर-हिनौता स्टेट हाईवे पर भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित करने का आदेश वापस हो जाने से व्यवसाई वर्ग और आम जनमानस ने राहत की सास ली है।
———————————————————————————–
युवक ने खाया जहरीला पदार्थ
फतेहपुर। खागा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुंभीपुर मजरे इरादतपुर में सोमवार की सुबह मानसिक तनाव के चलते 40 वर्षीय युवक ने जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार कुंभीपुर मजरे इरादतपुर गांव निवासी केशव प्रसाद के पुत्र सुनील कुमार ने आज सुबह मानसिक तनाव के चलते जहर खा लिया। कुछ देर बाद जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो परिजन उसे तत्काल सरकारी एंबुलेंस से उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी है।
———————————————————————————
छत से गिरकर महिला घायल
फतेहपुर। ललौली थाना क्षेत्र के कस्बा बहुआ में सोमवार की सुबह छत से उतरते समय 35 वर्षीय महिला गिरकर घायल हो गई। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार बहुआ निवासी संतोष की पत्नी सुमित्रा देवी सुबह छत से उतर रही थी तभी पैर फिसल जाने से नीचे गिरकर घायल हो गई। परिजन उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *