शिविर में ग्यारह रक्तदाताओं ने किया रक्तदान
– भाजयुमो उपाध्यक्ष के जन्मदिन पर लगा शिविर
फोटो परिचय- रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर उत्साहवर्धन करते मुख्य चिकित्सा अधीक्षक।
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर — भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष आशीष के जन्मदिन पर जिला चिकित्सालय रक्तकेन्द्र में रक्त की कमी के चलते 11 रक्तदाताओ ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर का उदघाट्न मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेश कुमार ने किया। रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर उत्साहवर्धन किया।
भाजयुमो उपाध्यक्ष आशीष तिवारी सहित ग्यारह रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। रक्तदान करने वालो में अभिषेक सिंह चौहान, रामू, ताहा, वैभव, राहुल कुमार, आशीष शुक्ला, आस्तिक द्विवेदी, आयुष यादव, आकाश विश्वकर्मा, विपुल श्रीवास्तव, आशीष तिवारी रहे। रक्तदाता आशीष तिवारी ने कहा रक्तदान के लिए हम सभी युवा हर तीन महीने में रक्तदान करते हैं। जिससे जरूरतमंद को आसानी से रक्त उप्लब्ध हो सके। मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर अभिषेक सिंह ने कहा कि रक्तदान करने से शरीर बिल्कुल स्वस्थ्य रहता है। हर तीन महीने में रक्तदान करते हैं। इससे स्वस्थ्य अच्छा रहता है। टेक्निकल सुपरवाइजर अशोक शुक्ला ने कहा कि जरूरतमंद मरीज डायलिसिस, कैंसर, थैलीसीमिया जैसे मरीजों बराबर रक्तकेन्द्र से रक्त उपलब्ध करवाया जाता है क्योंकि उनके परिवार में कई बार मरीज को रक्त देने के कारण उनके पास कोई रक्तदाता नहीं होता। परामर्शदाता दीपाली वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री जननी सुरक्षा योजना के तहत जरूरतमन्द परिवार को रक्त की आवश्यकता पड़ती है, जिनको रक्तकेन्द्र व संस्था के माध्यम से रक्त की पूर्ति करवाई जाती है। हर स्वस्थ्य व्यक्ति को तीन महीने में रक्तदान करना चाहिए। संस्था द्वारा अगला रक्तदान शिविर 23 जनवरी को स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के उपलक्ष्य में संस्था सर्व फॉर ह्यूमैनिटी फाउंडेशन व जन शक्ति वाहिनी के सयुक्त तत्वधान में लोक विहार कॉलोनी में पूर्व विधायक विक्रम सिंह के नेतृत्व में होगा। इस मौके पर संस्था से गुरमीत सिंह, अजय साहू, राज पाठक, प्रशांत शुक्ला, जोएब सैय्यद, हर्ष मिश्रा, आदित्य गुप्ता, शिवा विश्वकर्मा, जिला चिकित्सालय रक्तकेन्द्र से डॉक्टर वरदवर्धन बिसेन, मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर अभिषेक सिंह, फार्मेसिस्ट डॉक्टर लवकुश, डॉक्टर डीके वर्मा, जेआर डॉक्टर अभिषेक, टेक्निकल सुपरवाइजर अशोक शुक्ला, परामर्शदाता दीपाली वर्मा, टेक्नोलॉजिस्ट, दिव्या वर्मा, ब्रज किशोर, स्टाफ नर्स पूजा तिवारी, डाटा एंट्री ऑपरेटर कौशल श्रीवास्तव, शशि प्रकाश, लैब अटेंडर सुलभ श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
——————————–
सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों का करें पालन
– परिवहन विभाग की ओर से लगातार चलाया जा रहा अभियान
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर– सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रतीक मिश्र ने बताया कि परिवहन विभाग द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय से हरी झण्डी दिखाकर राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का उद्घाटन कर प्रचार वाहन को रवाना किया गया। कार्यालय में स्थित टेस्टिंग ट्रैक पर ड्राइविंग टेस्ट देने आये नये अभ्यर्थियों को सड़क सुरक्षा के नियमों से अवगत कराया गया एवं उनको सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने हेतु शपथ दिलायी गयी, जिसमें मुख्यतः हेलमेट लगाने हेतु, सीटबेल्ट का प्रयोग किये जाने हेतु, शराब पीकर वाहन न चलाये जाने हेतु, गलत दिशा में वाहन को न चलाये जाने हेतु, ओवरस्पीडिंग से वाहन न चलाये जाने हेतु एवं इत्यादि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी। उक्त माह के अन्तर्गत वाहनों (ट्रक/ई-रिक्शा/स्कूली वाहन/बस/टैक्टर ट्राली आदि वाहनों पर) रेट्रो-रिफलेक्टिव टेप लगाकर वाहन चालकों विस्तृत जानकारी दी गयी है। सड़क सुरक्षा से संबंधित नुक्कड़ नाटक का कार्यक्रम करके भी सड़क सुरक्षा संबंधी प्रचार प्रसार किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत हेलमेट 83, सीटबेल्ट-15, मोबाइल फोन-5, नम्बर प्लेट-13, बिना डी०एल०-22, नो पार्किंग-05, प्रेशर हार्न हूटर-5, ओवरलोड 15 आदि विभिन्न अभियोगो में प्रवर्तन कार्यवाही कर वाहनों का चालान किया गया। सभी जनपदवासियो से अपील किया कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों का पालन करें।
———————————–
15 को रहेगा अवकाश
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर– जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह ने बताया कि मकर संकान्ति के अवसर पर बुधवार को घोषित निर्बन्धित अवकाश के स्थान पर अब 15 जनवरी गुरुवार को निगोशिएबुल इन्स्ट्रूमेंट एक्ट-1881 के अधीन सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। इसलिए गुरुवार को जनपद के समस्त सरकारी कार्यालयों व शैक्षणिक संस्थानों में अवकाश रहेगा।
———————————-
भूखण्ड आवंटन हेतु करें आवेदन
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। जिला उद्योग प्रोत्साहन व उद्यमिता विकास केन्द्र उपायुक्त उद्योग ने बताया कि प्रदेश में उद्योग निदेशालय के अन्तर्गत विकसित राजकीय औद्योगिक आस्थानों, मिनी औद्योगिक आस्थानों में रिक्त भूखण्डों, शेडो को जेम पोर्टल पर फारवर्ड ई-आक्शन प्रक्रिया के माध्यम से एकीकृत रूप से आवंटित किये जाने हेतु निदेशालय के पत्र द्वारा निर्देशित किया गया है। प्रथम चरण में प्रदेश के पश्मिांचल के जनपदों में स्थापित औद्योगिक आस्थानों/मिनी औद्योगिक आस्थानों में रिक्त भूखण्डों शेडों को आवंटित किये जाने हेतु जेम विड निर्गत की जा रही है। उक्त भूखण्डों/शेडों को बिड सं0 29097 द्वारा फारर्वड ई-ऑक्शन जेम पोर्टल के माध्यम से आवेदन लिये जायेंगे। 06 जनवरी से 19 जनवरी तक पंजीयन, 19 जनवरी से 27 जनवरी तक आवेदन पत्रों की स्कूटनी, 27 जनवरी से 01 फरवरी तक 10 प्रतिशत ईएमडी जमा करना, 02 फरवरी से 04 फरवरी तक ईएमडी धनराशि की स्कूटनी एवं 05 फरवरी एवं 06 फरवरी को अपराह्न दो बजे नीलामी बोली होगी। इच्छुक आवेदक भूखण्ड आवंटन हेतु आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं।

