बनेगी महागठबंधन की सरकार,सुशासन बाबू बन चुके कुशासन बाबू:अजय राय

       सुशासन बाबू बन चुके कुशासन बाबू : अजय राय
बिहार में अब बनेगी महागठबंधन की सरकार
– मृतक हरिओम बाल्मीकि की तेरहवीं में शामिल हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष
फोटो परिचय- मृतक हरिओम बाल्मीकि के चित्र पर पुष्प अर्पित करते कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय।
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। विगत दिनों तुराबअली के पुरवा निवाशी हरिओम बाल्मीकि की रायबरेली में हुई हत्या के बाद सोमवार को तेरहवीं संस्कार में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय अपने दल बल के साथ शरीक होते हुए परिजनों से आगे भी पार्टी द्वारा समय समय पर हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। साथ ही जिलाध्यक्ष महेश द्विवेदी व शहर अध्यक्ष मो0 आरिफ गुड्डा को परिवार का हाल बराबर रखने हेतु आवश्यक निर्देश भी दिए। इसके पहले छावनी में तब्दील पूरे क्षेत्र में प्रशासन की सख्त नजर के बीच कांग्रेसियों को जीटी रोड पर बैरीकेटिंग से मृतक के घर तक पैदल ही जाना पड़ा।
प्रदेश अध्यक्ष के साथ अध्यक्ष प्रयागराज अशफाक अहमद, अध्यक्ष कौशांबी गौरव पांडेय, पूर्व बार अध्यक्ष कानपुर नरेश त्रिपाठी, अध्यक्ष कानपुर अमरीश सिंह सेंगर, पवन गुप्ता ने स्वर्गीय हरिओम बाल्मीकि को श्रद्धांजलि अर्पित कर परिजनों को सहायता राशि सौंपी। पत्रकारों से बात करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का उद्देश्य ही गरीब, असहाय लोगों की मदद करना एवं न्याय की लड़ाई में संघर्ष कर न्याय दिलाना है जिसके लिए जननायक राहुल गांधी सदैव तत्पर रहते हैं। उन्होंने दलितों के बढ़ते उत्पीड़न के मामलों पर योगी सरकार को घेरते हुए कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है। उन्होंने कहा कि जब-जब चुनाव आते हैं, भाजपा नेताओं को जनता की याद आती है, परंतु उनके शासन में गरीबों और दलितों का लगातार शोषण होता रहा है। अजय राय ने आगे कहा कि बिहार में अब महागठबंधन की सरकार बनेगी, सुशासन बाबू कुशासन बाबू बन चुके हैं, जनता अब उनसे छुटकारा चाहती है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि चुनाव आते ही सबको याद आता है कि चुनाव आयोग अमित शाह के बस में है। कार्यक्रम के पश्चात प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक अमरनाथ सिंह अनिल के आवास पहुंचकर उनके स्वास्थ्य का हाल जाना। जहां उपस्थित कांग्रेसियों ने उनका भव्य स्वागत किया। इस मौके पर वरिष्ठ नेता सुधाकर अवस्थी, शेख एजाज अहमद, मणि प्रकाश दुबे, शिवाकांत तिवारी, कलीम उल्ला सिद्दीकी, ई० देवी प्रकाश दुबे, बाबर खान, माधुरी रावत, पंडित राम नरेश महराज, शोभा दुबे, प्रशांत शुक्ला, आदित्य श्रीवास्तव, चौधरी मोइन राइन, निजामुद्दीन, अजय बच्चा, नजमी कमर, आरिफ खान, इशरत खान, मो. रज्जाक, नसीम अंसारी, इंद्रजीत लोधी, सलीम शेख, हम्माद हुसैन आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *