घर में अकेली मां को पीटकर किया लहुलूहान
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र नसिरपुर मोहल्ले में मंगलवार की सुबह पुत्र ने अपनी 70 वर्षीय वृद्ध मां को मारपीट कर घायल कर दिया। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया।
जानकारी के अनुसार नासिरपीर मोहल्ला निवासी स्व0 झल्लू सिंह की पत्नी राजरानी अपने छोटे पुत्र मनीष व बहू अर्चना के साथ रहती है। पति पत्नी निमंत्रण पर चले गये। घर पर मां अकेली थी तभी बडा पुत्र रामराज आ धमका और मां से गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर बूढी मां को उसने बुरी तरह पीट दिया। बाद में ताला उठाकर उसके सिर में मार दिया। जिससे वह लहुलूहान हो गयी। घटना के बाद पुत्र मौके से फरार हो गया। इसकी जानकारी जब छोटे पुत्र व बहु को हुयी तो तत्काल वह घर पहुंचा और घायल मां को लेकर कोतवाली गये जहां पुलिस ने एनसीआर दर्ज वृद्धा को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला चिकित्सालय भेजा।
घर में अकेली मां को पीटकर किया लहुलूहान
