NH-27 पर कहर बनकर पलटा तेज रफ्तार ट्रक, चालक समेत तीन की मौत
NH-27 पर कहर बनकर पलटा तेज रफ्तार ट्रक, चालक समेत तीन की मौत
NH-27 पर कहर बनकर पलटा तेज रफ्तार ट्रक, चालक समेत तीन की मौत, कई राहगीर कुचले दीपक धुरिया अजरा न्यूज़ जालौन — जिले के ग्राम जखौली के पास झांसी–कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग NH-27 पर एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया है।
तेज रफ्तार ट्रक का अचानक टायर फट गया, जिससे वह अनियंत्रित होकर सड़क किनारे चल रहे राहगीरों को कुचलता हुआ खंदक में पलट गया।
इस भीषण हादसे में ट्रक चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं ट्रक की चपेट में आने से कई राहगीर गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां दो महिलाओं ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस तरह हादसे में मृतकों की संख्या तीन हो गई है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक जालौन डॉ. दुर्गेश कुमार, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस बल और राहत टीमें मौके पर पहुंचीं।
बचाव व राहत कार्य तेजी से चलाया गया।
हादसे के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात आंशिक रूप से बाधित हो गया, जिसे पुलिस द्वारा नियंत्रित किया जा रहा है।
फिलहाल पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है और हादसे की जांच की जा रही है।