पंचायती राज विभाग ने प्रधान हेमलता का किया चयन
– 19 व 20 दिसंबर को लखनऊ में विचार गोष्ठी व सेमिनार का होगा आयोजन
फोटो परिचय- सुजानपुर प्रधान हेमलता पटेल।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। प्रदेश के अलग-अलग चालीस जनपदों से जिला पंचायत अध्यक्ष, ब्लाॅक प्रमुख, ग्राम प्रधान की संयुक्त श्रेणी में से जिलों से मात्र एक जनप्रतिनिधि के चयन पर जिले से सुजानपुर ग्राम प्रधान हेमलता पटेल का नाम चयनित हुआ। सेमिनार में प्रधान अध्यक्ष हेमलता पटेल पंचायती स्तर कार्यक्षेत्रों की चुनौतियों, उपलब्धियों एवं बेहतर क्रियान्वयन सहित विशेषतः महिला जन प्रतिनिधियों के अधिकार सहित विभिन्न बिंदुओं पर पंचायती राज निदेशक व शीर्ष अधिकारियों के समक्ष विचार रखेंगी।
बुधवार को ब्लाॅक बहुआ अंतर्गत सुजानपुर ग्राम प्रधान हेमलता पटेल राजधानी लखनऊ के लिए रवाना हुईं। जहां उत्तर प्रदेश पंचायती राज विभाग द्वारा राज्य स्तरीय दो द्विवसीय सेमिनार का आयोजन लखनऊ में 19 व 20 दिसंबर को होना है। जिसमें राज्य के अलग अलग जनपदों से मात्र एक ही चयनित कर्मठ महिला जनप्रतिनिधि हंै। जिसमें पूरे जनपद से ब्लॉक बहुआ की सुजानपुर प्रधान हेमलता पटेल को चयनित कर सेमिनार में आमंत्रित किया गया है। सेमिनार में उत्साहवर्धन, कार्यशाला, पुरस्कृत अलंकरण, पंचायती राज संस्थाओं में प्राक्सी उपस्थिति की रोंक, विचार गोष्ठी सेमिनार का अयोजन किया जायेगा। प्रधान ने पंचायती राज विभाग का धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने बताया कि यह पल उनके लिए गौरवान्वित महसूस कराने वाला है वो सेमिनार में प्रतिभाग कर त्रिस्तरीय पंचायतों के विकास और जनप्रतिनिधियों एवं महिला जनप्रतिनिधियों को कार्यक्षेत्र में आने वाली समस्याओं व मांगों आदि पर अपने विचार प्रमुखता से उठाएंगी।