पिटाई से घायल युवक की उपचार दौरान मौत, लघु खबरों के साथ

      भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी रसूलपुर भंडारा ग्राम पंचायत
– चालीस लाख के भ्रष्टाचार की फाइल पहुंची डीएम के दरबार
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ खागा, फतेहपुर। तहसील क्षेत्र के ऐरायां विकास खंड की रसूलपुर भंडरा ग्राम पंचायत के शेरबहादुर सिंह पुत्र छत्रपाल सिंह निवासी बैरहना ने बीते शनिवार को जिलाधिकारी को हलफनामा में शिकायती पत्र देते हुए ग्राम पंचायत में लगभग 40 लाख रूपये सरकारी धन का बंदरबांट होने की शिकायत करते हुए निष्पक्ष जांच कराने की मांग की। पूर्व में भी शिकायतकर्ता ने हैण्डपम्प रिबोर मरम्मत के नाम पर लाखों रूपये का भ्रष्टाचार का पर्दाफाश कर सरकारी धन की रिकवरी कराकर दोषियों को कोर्ट तक पहुँचाने का काम किया था।
बताते चलें कि शिकायतकर्ता ने दिये गए शिकायती पत्र में बिना काम कराये और नाली इंटरलॉकिंग में लगभग 40 लाख रूपये गबन करने का आरोप लगाते हुए विभिन्न मदों की बिंदुवार विशेषज्ञ टीम गठित करके जाँच कराने की मांग किया है। क्रमवार कुछ कार्यों को तथ्यात्मक पहलु-साक्ष्य को शिकायतकर्ता ने सामने रखते हुए बताया कि इन स्थानों में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है। रसूलपुर भंडारा ग्राम पंचायत के इकौनागढ़ में चौराहा से रामकिशोर के घर तक 80 लम्बाई व 3.25 मीटर चौड़ाई मीटर इंटरलॉकिंग के निर्माण का सरकारी भुगतान 4,98,330 रूपए हुआ है। जबकि इसका वास्तविक मूल्यांकन दस मीटर इंटरलॉकिंग में एक हज़ार ईंटो का प्रयोग होता है और 80 मीटर में आठ हज़ार ईंटो का प्रयोग हुआ है। जिसमें विभाग द्वारा मय निर्माण लागत सहित 27.14 रूपये देती है। इस दर से 80 मीटर इंटरलाकिंग में सरकारी तय रेट 27.14 से कुल वाजिब लागत 2,16,172 दो लाख सोलह हज़ार एक सौ बहत्तर रुपए खर्चा आना चाहिए, जबकि ग्राम प्रधान व सचिव द्वारा 2,82,208 रुपए का भ्रष्टाचार करके अधिक भुगतान करा कर बंदरबाँट किया गया है। इसी तरह बैरहना, नया पुरवा (कल्यानपुर कसार) में भी भ्रष्टाचार किया गया है। ग्राम सभा के बरुअन पर गाँव में अजय तिवारी के घऱ से ट्रांसफर्मर तक का भुगतान 1,00,260 रुपए हो चुका है जबकि आज तक उस जगह में केवल दस से पंद्रह ट्राली मिट्टी की डालकर कार्य समाप्त कर दिया गया है। इसी तरह ग्राम पंचायत के लगभग आधा सैकड़ा कार्यों में अधिक भुगतान करा कर ग्राम प्रधान व सचिव ने बंदरबाँट करके सरकारी धन का दुरपयोग किया गया है। इसी पंचायत में पूर्व में भी शिकायत के बाद सरकारी धन की रिकवरी हुई है, जिसमें उपरोक्त सचिव प्रधान को उच्च अधिकारियों ने दोषी पाया था जिसके बदले में जुर्माने की कार्यवाही भी की गयी है। हलांकि शिकायतकर्ता ने संतुष्ट नहीं होने का बाद उच्च हाई कोर्ट का सहारा लेकर वाद दाखिल किया है जो कि भ्रष्टाचार पाए जाने के संबंध में आज भी माननीय उच्च न्यायलय में वाद विचाराधीन है।
——————
रेलवे ट्रैक किनारे मिला अज्ञात शव
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ खागा, फतेहपुर। कोतवाली क्षेत्र के बड़े भीट बाबा मंदिर से लगभग एक किलोमीटर आगे रेलवे लाइन के किनारे बुधवार सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ। स्थानीय लोगों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरने की कार्रवाई शुरू की।
पुलिस के अनुसार मृतक की उम्र लगभग 40 से 45 वर्ष के बीच बताई जा रही है। शव के पास से ऐसी कोई वस्तु नहीं मिली जिससे उसकी पहचान हो सके। प्रथम दृष्टया मामला ट्रेन से कटने या हादसा माना जा रहा है। हालांकि वास्तविक कारण का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगा। कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह ने बताया कि शव की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। आसपास के थानों को भी सूचना भेज दी गई है। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति इस शव की पहचान कर सके तो तत्काल कोतवाली पुलिस से संपर्क करें, ताकि मृतक के परिजनों को सूचित किया जा सके और आगे की कार्रवाई की जा सके।
—————————-
चलती ट्रेन से गिरकर युवक की मौत
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के दुर्गा मंदिर के समीप चलती ट्रेन से गिरकर 42 वर्षीय युवक की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव को विच्छेदन हेतु भेजा है।
जानकारी के अनुसार बिहार प्रांत के जनपद मधुबन थाना कलवाही गांव नररार थम निवासी स्व0 पौलट राम का पुत्र राम उदगार राम ट्रेन से घर वापस आ रहा था। बताते हैं कि बुधवार की भोर दुर्गा मंदिर के समीप चलती ट्रेन से गिरकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतक के भाई मिथलेश राम ने बताया कि भाई मुंबई में नौकरी करता था और छुट्टी लेकर घर आते समय हादसा हो गया।
—-——————
 ट्रैक्टर की टक्कर से मासूम की मौत
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कटेलिहा के समीप पीछे से आ रहे ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दिया जिससे डेढ़ वर्षीय मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के रूपपुर गांव निवासी ओमकार अपने पुत्र कपिल को बाइक में बैठाकर बाजार जा रहा था। बताते हैं कि जैसे ही वह कटेलिहा के पास पहुंचा तभी पीछे से आ रहे ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दिया जिससे मासूम रोड पर गिर गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
—–——————-
अलग-अलग सड़क हादसों में दो की मौ
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अंतर्गत हुए सड़क हादसों के दौरान दो लोगों की मौत हो गई। वहीं एक बुरी तरह घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार किशनपुर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी ठाकुर सिंह का 30 वर्षीय पुत्र प्रेम सिंह बाइक से अपनी ससुराल जा रहा था। तभी खागा कोतवाली के कटोघन टोल प्लाजा के समीप पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दिया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इसी तरह प्रयागराज जनपद के थाना हड़िया गांव कुकड़ा निवासी स्व0 शौकल अली का 46 वर्षीय पुत्र मजहर अली अपने साथी अशफाक अली के साथ टाटा मैजिक में सवार होकर रिश्तेदारी में जा रहे थे। जैसे ही ये लोग सदर कोतवाली क्षेत्र के नऊवाबाग एनएच-2 पर पहुंचे तभी पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया जिससे मजहर अली की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अशफाक अली बुरी तरह घायल हो गया। जिसे तत्काल उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
——-——————-
 पिटाई से घायल युवक की उपचार दौरान मौत
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। हथगाम थाना क्षेत्र के ग्राम बहादुरपुर मजरे अब्दुल्लापुर में तीन दिन पूर्व पैसे के लेन-देन को लेकर आधा दर्जन से अधिक लोगों ने लाठी-डण्डो से 32 वर्षीय युवक को पीटकर घायल कर दिया था। जिसकी मंगलवार की शाम इलाज के दौरान मौत हो गई।
बताते चलें कि बहादुरपुर मजरे अब्दुल्लापुर गांव निवासी मोतीलाल के पुत्र राजकुमार का दो नवंबर को पैसे के लेन-देन को लेकर गांव के ही कुछ लोगों से विवाद हो गया था। जिस पर आधा दर्जन लोगों ने उसे लाठी-डण्डों से पीट-पीटकर धायल कर दिया था। उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। बाद में परिजन उसका इलाज कराने के लिए नर्सिंग होम ले गए। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतक के परिजनों ने बताया कि पैसे के लेन-देन को लेकर दिलीप कुमार, अर्जुन, मोनू, अभिषेक, रमेश, प्रदीप, राजन व नरेन्द्र ने लाठी-डण्डों से पीटा था जिससे उसकी मौत हो गई।
———————–
सड़क हादसों में पांच घायल
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अंतर्गत हुए सड़क हादसों के दौरान पांच लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव निवासी रामबाबू का 28 वर्षीय पुत्र रवि अपने साथी धीरेन्द्र सिंह पुत्र वीरेन्द्र 22 वर्ष व अभिषेक यादव के साथ बाइक से शहर किसी काम से आ रहे थे। तभी ललौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत खटौली के समीप सड़क पार कर रहे कुत्ते से बाइक टकरा जाने से घायल हो गए। इसी प्रकार औंग थाना क्षेत्र के नयाखेड़ा गांव निवासी छोटेलाल का 42 वर्षीय पुत्र अखिलेश कुमार बाइक से अपनी ससुराल जा रहा था। जब वह हुसैनगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत डोलेपुर के पास पहुंचा तभी सामने से आ रही बाइक से भिड़ंत हो गई। जिससे वह घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस ने सभी घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।
—–——————
छत से गिरकर युवती जख्मी
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। मलवां थाना क्षेत्र के ग्राम सैदपुर में बुधवार की सुबह बंदर को देखकर छत से भागी 18 वर्षीय युवती गिरकर घायल हो गई। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार सैदपुर गांव निवासी सेवालाल की पुत्री सुधा बुधवार की सुबह छत पर धूप ले रही थी। तभी अचानक बंदर आ जाने से डरकर भागी तो नीचे गिरकर घायल हो गई। परिजनों ने उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *