नयी दिल्ली: AAP ने दिल्ली में बढते प्रदूषण पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि दिल्ली में मई के महीने में इतना प्रदूषण कभी नहीं रहा।दिल्ली विधानसभा में नेता विपक्ष आतिशी ने आज एक्स पर कहा ”मई में दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) इतना अधिक कभी नहीं रहा।”
पहलगाम आतंकी हमले का पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे सरकार : AAP
उन्होंने कहा कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अपने डाटा से पता चलता है कि 2022-2024 तक 15 मई को एक्यूआई कभी भी 243 से अधिक नहीं रहा। आज एक्यूआई 500 पर है। क्या दिल्ली में बिगड़ते वायु प्रदूषण की जिम्मेदारी भाजपा लेगी? दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंद्र सिंह सिरसा कहाँ हैं?
आप के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने कहा ”भाजपा की चार इंजन वाली सरकार के चारों इंजन लगातार दिल्ली में धुंआ छोड़ रहे हैं। दिल्ली में इस वक़्त एक्यूआई 500 है। मतलब ज़हर! धूप दिखती नहीं, सांस ली नहीं जाती, आंखों में जलन, गले में ख़राश।”
उन्होंने कहा ”ना कोई योजना, ना कोई जवाबदेही, ना कोई आपात योजना। केवल भाषण और जुमले। दिल्ली वालों को भाषण नहीं, सांस चाहिए। जुमले नहीं, ज़िंदगी चाहिए।”