अधिवक्ताओं के होली मिलन में जमकर उड़ा अबीर-गुलाल

अधिवक्ताओं के होली मिलन में जमकर उड़ा अबीर-गुलाल
फोटो परिचय-  होली मिलन समारोह में शिरकत करते एसोसिएशन के पदाधिकारी।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन की ओर से बुधवार को बाबू राम किंकर सिंह मेमोरियल हाल में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने शिरकत करके एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर जहां पर्व की शुभकामनाएं दीं वहीं गुझिया के साथ-साथ लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाया।
होली मिलन समारोह में डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गया प्रसाद दुबे एडवोकेट व महामंत्री जितेन्द्र सिंह गौतम एडवोकेट ने उपस्थित सभी अधिवक्ताओं को अबीर का टीका लगाकर पर्व की शुभकामनाएं दीं। अध्यक्ष श्री दुबे ने कहा कि होली का त्योहार आपसी भाईचारे व समरसता का प्रतीक है। इसे सभी वर्गों के लोगों को मिल-जुलकर मनाना चाहिए। उन्होने कहा कि यही रंग जीवन में खुशियां भरने का काम करते हैं। उन्होने अधिवक्ताओं का आहवान किया कि किसी भी तरह की समस्या आने पर वह तत्काल संघ के पदाधिकारियों से संपर्क करें। अंत में उपस्थित अधिवक्ताओं ने गुझिया के साथ-साथ विभिन्न व्यंजनों का लुत्फ उठाया। इस मौके पर वागीश कुमार श्रीवास्तव, रश्मि रस्तोगी, अनुज कुमार विश्वकर्मा, अखिलेन्द्र प्रताप सिंह, ज्ञानेन्द्र कुमार निषाद, अभिषेक रायजादा, रजत कुमार सैनी, देव प्रकाश उमराव, रचदीपा श्रीवास्तव, संगमलाल वर्मा, महेश कुमार द्विवेदी, अजय सिंह पटेल, रामनथ मौर्य, कंचन सिंह, शशिकांत गुप्ता, स्वप्निल सिंह, पारस मौर्य, माया देवी, पप्पी देवी, अंकुश तिवारी, राघवेन्द्र सिंह चैहान सहित तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *