अत्यंत ओछी राजनीति पर उतारू हो गए कांग्रेसी नेता: ज्योति
– पीएम मोदी व उनकी माता को गालिया देना गिरे स्तर का परिचायक
– कांग्रेस व उसके सहयोगी दलों को सबक सिखाएगी बिहार की जनता
फोटो परिचय- पत्रकारों से बातचीत करतीं महिला जिलाध्यक्ष ज्योति प्रवीण।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। बिहार में रैली के दौरान राहुल गांधी व उनके कार्यकर्ताओं द्वारा जिस तरह से प्रधानमंत्री मोदी व उनकी माताजी को गालियां दी गईं हैं वो कांग्रेस की अत्यंत ओछी राजनीति और गिरे स्तर का परिचायक है। यह बात सोमवार को भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष ज्योति प्रवीण ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही।
उन्होने कहा कि भारत की जनता देश को अपनी मां मानती है। वह ऐसे लोगों के हाथ देश व बिहार की सत्ता हरगिज नहीं सौंपेगी। आज मोदी व उनकी मां को गाली देने वाले कल भारत मां को भी नहीं बख्शेंगे। हम कांग्रेस, राहुल व उनके संस्कारविहीन कार्यकर्ताओं से न तो माफी की उम्मीद रखते हैं न ही माफी चाहतें हैं। महिलाएं तो फिलहाल ये चाहती हैं कि बिहार की महिलाएं और बिहार की जनता कांग्रेस और उनके सहयोगी दलों को ऐसा सबक सिखाए कि भविष्य में कोई फिर किसी की मां को गाली न दे सके। कांग्रेस पार्टी द्वारा सरेआम एक महिला व पीएम को गाली दी गयी वो देश को एकदम चकित कर देने वाली घटना है। उन्होने कहा कि कांग्रेसी मानसिक रूप से प्रधानमंत्री मोदी को तोड़ना चाहते हैं और जिस तरह कांग्रेस के राहुल गांधी और उनके कार्यकर्ताओं ने गाली देकर राजनीतिक तुच्छता और अपने संस्कारों का परिचय दिया है। बिहार की जनता ऐसे लोगों के हाथ बिहार की सत्ता को हरगिज नहीं सौंपेगी। निश्चय ही देश के लिए यह चिंतन का विषय होगा कि राहुल गांधी और कांग्रेस सहित सहयोगी पार्टी सपा, राजद को देशवासी किस हाशिए पर रखें। इस मौके पर मंजू शुक्ला, सुनिधि तिवारी, साधना सिंह, नीतू सिंह, नीशू तिवारी, लक्ष्मी मौर्य, रोमा, ऊषा गुप्ता, सोमवती निषाद भी मौजूद रहीं।