बहुआ-गाजीपुर रोड पर हादसा, भड़का गुलाबी गैंग
– ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर क्षतिग्रस्त, किसान गंभीर
फोटो परिचय- दुर्घटनाग्रस्त किसान का ट्रैक्टर व ट्रक।
मो ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। बांदा-टांडा हाईवे के जिंदपुर टोल प्लाजा को बचाने के लिए बहुआ-गाजीपुर रोड से वाहनों के आवागमन पर रोक लगाए जाने की मांग के बावजूद लगातार इस मार्ग पर बड़े वाहनों का आवागमन हो रहा है। जिसके चलते शनिवार की रात इस मार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर में टक्कर मार दिया। जिससे ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। इस मामले में गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक की अध्यक्ष हेमलता पटेल ने कहा कि यदि ओवर लोड ट्रकों का संचालन बंद न हुआ तो कलेक्ट्रेट में आंदोलन किया जाएगा।
बताते चलें कि बांदा-टांडा हाइवे पर जिंदपुर में टोल प्लाजा होने के कारण बहुआ चैराहे से टर्न लेकर मुख्य हाइवे मार्ग से न जाकर संकरी बहुआ गाजीपुर रोड से निकलते हैं। इस मार्ग पर कई स्कूल व आंगनबाड़ी संचालित है लेकिन रात के अंधेरे में धड़ल्ले से ओवर लोड ट्रकों का संचालन होता है। जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रहीं हैं। पूर्व में बच्चों से भरी एक स्कूली वैन का भी एक्सीडेंट हो चुका है। कई बार ग्राम प्रधान व गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक की अध्यक्ष हेमलता पटेल के साथ स्थानीय लोगों द्वारा अधिकारियो को चेताने और 15 अप्रैल को इसी संबंध में कलेक्ट्रेट में ज्ञापन देने के बाद भी नहीं रुक रहा। इस रोड से ओवरलोड भारी वाहनों का आवागमन और अब पुनः ये दुखद घटना हो गई। सुजानपुर निवासी ट्रैक्टर चालक किसान देवेंद्र रैदास उर्फ कन्नी पुत्र छोटेलाल का ट्रक से दुर्घटना होने के बाद अति गंभीर हालत में कानपुर हैलेट के लिए रेफर किया गया। गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक द्वारा कई बार बिना बाईपास रोड के लिए जा रहे अवैध टोल प्लाजा की भी आवाज उठाई गई है लेकिन इसी टोल की वजह से ट्रक इस बहुआ गाजीपुर की संकरी रोड से निकलते हैं। हेमलता पटेल ने कहा कि बड़े संघर्ष और कोशिश के बाद यह रोड़ बन सकी है जो ध्वस्त हो रही है। प्रशासन ने न सुनी तो कलेक्ट्रट पर संगठन आंदोलन करने के लिए विवश हो जाएगा।
बहुआ-गाजीपुर रोड पर हादसा, भड़का गुलाबी गैंग
