मकान निर्माण का पैसा न देकर मारपीट किए जाने का आरोप, लगाई न्याय की गुहार

  मकान निर्माण का पैसा न देकर मारपीट किए जाने का आरोप
– पीड़ित ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार
फोटो परिचय- व्यापार मंडल के संस्थापक अध्यक्ष के साथ एसपी को शिकायती पत्र देने जाता पीड़ित।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। असोथर थाना के ग्राम व पोस्ट हरनवा निवासी लाल बहादुर चमार पुत्र रामसनेही चमार एवं विनोद कुमार साहू पुत्र राधेश्याम साहू निवासी गंगानगर थाना राधानगर ने व्यापार मंडल के संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एक शिकायती पर सौंपते हुए बताया कि धर्मेंद्र कुमार त्रिवेदी निवासी खुशवक्तराय नगर का मकान बनवाने का ठेका सितंबर माह में दिया था जो पेपर में साइन करवाया है। जिसका रेट 120 रुपए स्क्वायर फीट की दर से तय हुआ था। तीन अक्टूबर से काम शुरू किया और 23 दिसंबर 2024 को एक मंजिल की छत डाल करके बिना प्लास्टर का एक मंजिला मकान बनाकर तैयार कर दिया। जिसमें लगभग 2 लाख 90 हजार रुपए 2350 स्क्वायर फीट काम हुआ है जिसका प्रार्थना पत्र 23 अक्टूबर, 8 जनवरी व 9 जनवरी को थाना राधानगर में प्रार्थना पत्र दे चुके हैं। 10 जनवरी को पुलिस अधीक्षक के समझ पेश होकर शिकायत किया तो धर्मेंद्र त्रिवेदी को बुलाकर दोनों पक्षों से बात करके समझौता पत्र थाना राधानगर में लिखवाया गया। जिसमें धर्मेंद्र कुमार त्रिवेदी ने इंजीनियर को बुलाकर मकान की नाप व मकान की दीवार व टैंक में कमी को दिखा करके शेष बचे पैसे को 12 जनवरी तक देने को कहा। थाने के चक्कर लगाता रहा मगर पैसा नहीं मिला। धर्मेंद्र कुमार त्रिवेदी बेईमानी की नीयत से शारीरिक व मानसिक रूप से परेशान करता है। गाली गलौज कर धमकी देता है और कहता है कि पत्नी से मुकदमा करवा दूंगा, पैसा नहीं दूंगा। आठ जनवरी को लात घूसों व डंडों से मारा पीटा। जाति सूचक शब्दों से अपमानित किया। पीड़ित ने एसपी से मांग किया कि इस मामले की उचित जांच करवा कर न्याय दिलाया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *