पुलिस से सांठगांठ कर प्रताड़ित करने का आरोप
– एसपी से मिलकर लगाई न्याय की गुहार
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। गाजीपुर कस्बे के सब्जी मंडी के अंदर दुकान चलाने वाली एक महिला ने एसपी को शिकायती पत्र देकर पड़ोसी दुकानदार पर पुलिस से सांठगांठ कर प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाया। पीड़िता से एसपी से न्याय की गुहार लगाई है।
एसपी को दिए गए शिकायती पत्र में पीड़िता मोमना खातून पत्नी नजबुद्दीन निवासी सरकी थाना गाजीपुर हाल मुकाम गाजीपुर ने बताया कि उसकी कस्बे के सब्जी मंडी के अंदर फैंसीलाल साड़ी वाले के नाम से दुकान है। जिसमें वह व उसका पति बैठता है। बगल में कमरूद्दीन पुत्र गरीबुद्दीन निवासी सरकी मद्दीलाल सस्तीलाल साड़ी वाले के नाम से दुकान संचालित करते हैं। जिसमें वह और उसका बेटा गुलाम वारिस बैठते हैं। पीड़िता ने बताया कि बाप-बेटा आए दिन उसके साथ गाली-गलौज करते हैं। इतना ही नहीं जान से मारने की धमकी भी देते हैं। उनका कहना है कि जब से मैंने यहां दुकान खोली है तब से सभी का धंधा चौपट हो गया है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि पड़ोसी दुकानदार बाप-बेटे ने पुलिस से सांठगांठ बना ली है। जिसकी बदौलत पुलिस भी उन पर कार्रवाई नहीं कर रही है। इतना ही नहीं एसएसआई व कुछ सिपाहियों ने उनसे अवैध वसूली भी की है। जिससे वह और उसका पति मानसिक परेशान हैं। पीड़िता ने एसपी से गुहार लगाई कि कमरूद्दीन व गुलाम वारिस के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए जानमाल व दुकान की हिफाजत की जाए।

