डेढ़ दर्जन पर शांति भंग की कार्रवाई, कार-बाइक की भिड़ंत दो घायल
डेढ़ दर्जन पर शांति भंग की कार्रवाई, कार-बाइक की भिड़ंत दो घायल
कार-बाइक की भिड़ंत दो घायल एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। हुसैनगंज थाना क्षेत्र में सोमवार की दोपहर स्विफ्ट डिजायर कार व मोटरसाइकिल के बीच जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें दो लोग घायल हो गए। यह हादसा हुसैनगंज नहर पुलिया के आगे हुआ।
जानकारी के अनुसार स्विफ्ट डिजायर नं. यूपी-71डब्ल्यू/0100 व अज्ञात मोटरसाइकिल की भिड़ंत में बाइक सवार शिवबरन निवासी गढ़ीवा व जितेंद्र कुमार पुत्र सीताराम निवासी अलावलपुर घायल हो गए। दोनों को 108 एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी हुसैनगंज भेजा गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात बहाल कराया। प्रभारी निरीक्षक हुसैनगंज ने बताया कि आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
————————- डेढ़ दर्जन पर शांति भंग की कार्रवाई एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। दीपावली के पर्व पर जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह के दिशा-निर्देशन में अलग-अलग थानों की पुलिस ने लगभग डेढ़ दर्जन लोगों के विरूद्ध शांति भंग के तहत कार्रवाई की है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार जाफरगंज थाना प्रभारी ने चार, जहानाबाद तीन, थरियांव तीन तथा धाता थाना प्रभारी ने चार लोगों के विरूद्ध शांति भंग के तहत कार्रवाई की है।