गलत प्रवृष्टियां दर्ज करने पर साइबर कैफे के खिलाफ होगी कार्रवाई

       गलत प्रवृष्टियां दर्ज करने पर साइबर कैफे के खिलाफ होगी कार्रवाई
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) पुष्पांजलि मित्रा गौतम ने बताया कि परिवहन विभाग द्वारा आम जनता को शिक्षार्थी लाइसेंस हेतु फेसलेश सुविधा के अन्तर्गत ऑनलाइन लर्निंग लाइसेंस आवेदन व ऑनलाइन टेस्ट की सुविधा प्रदत्त की गयी है जिसमें आवेदक को एआरटीओ ऑफिस जाने की आवश्यकता नहीं है। आवेदकों द्वारा साइबर कैफे के माध्यम से भी ऑनलाइन लर्निंग लाइसेंस आवेदन किया जाता है। विगत कुछ दिवसों में यह तथ्य प्रकाश में आया है कि कुछ साइबर कैफे, एजेंसी व्यक्ति द्वारा सारथी साफ्टवेयर शिक्षार्थी लाइसेंस फेसलेस सुविधा का दुरुपयोग तथा सारथी साफ्टवेयर में सेंधमारी करते हुए आवेदक का नाम व पिता का नाम इत्यादि संबंधित गलत प्रविष्टियां अंकित कर धोखाधड़ी की जा रही है। ऐसे ही एक मामला पाये जाने पर आवेदक तथा अज्ञात साइबर कैफे, ऐजेन्सी, व्यक्ति के विरूद्ध थाना प्रभारी, साइबर क्राइम सेल कार्यालय में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराये जाने हेतु तहरीर परिवहन विभाग द्वारा प्राप्त करा दी गयी है। भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए यथासंभव स्वयं अपने मोबाइल, लैपटाप, टैबलेट इत्यादि गजेट से परिवहन विभाग की वेबसाइड पर जाकर आवेदन करें। यदि किसी आवेदक द्वारा साइबर कैफे में आवेदन फार्म भराया जाता है तो ऐसी दशा में आवेदक साइबर कैफे में भरे हुए आवेदन पत्र की प्रति निकलवाकर भली-भांति चेक कर लें, जिससे धोखाधड़ी की स्थिति से बचा जा सके। इस आशय की सूचना सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) कार्यालय की सूचना पटल पर भी चस्पा कर दी गयी है जिससे लाइसेंस संबंधी आवेदक संज्ञानित हो जाएं। आम नागरिकों को सलाह दिया कि आवेदन पत्र को भली-भांति पढ़े, चेक करें तभी कार्यवाही पूर्ण मानी जाएगी।
——————————–
उद्योग बंधु समिति की बैठक चार को
फतेहपुर। जिला उद्योग प्रोत्साहन व उद्यमिता विकास केन्द्र उपायुक्त उद्योग चंद्रभान सिंह ने बताया कि उद्यमियों की समस्याओं के समाधान हेतु चालू माह की जिला स्तरीय उद्योग बंधु समिति की मासिक बैठक कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में चार अगस्त को अपराह्न साढ़े तीन बजे आयोजित होगी। इसलिए संबंधित अधिकारियों, उद्यमियों का आहवान किया कि बैठक में निर्धारित तिथि, समय व स्थान पर उपस्थित हों।
————————————–
 श्री शिव मंदिर ट्रस्ट हसवा की हुई बैठक
– श्रद्धालुओं के योगदान समेत कई बिंदुओं पर लिए निर्णय
फतेहपुर। श्री शिव मन्दिर ट्रस्ट हसवा की बैठक कार्यालय कालिकन कुटी अहमदगंज में आहूत की गई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय स्वेच्छा पूर्वक लिए गए। जिसमें शिव मन्दिर हंसवा के जीर्णाेद्धार में समस्त श्रद्धालुओं का योगदान, मन्दिर ट्रस्ट हसवा का बैंक खाता राष्ट्रीयकृत बैंक पंजाब नेशनल बैंक शाखा कलक्टरगंज वर्मा चौराहा में सुनिश्चित किया जाना, खाते का संचालन मुख्य न्यासी सन्तोष कक्कड़ व उपमुख्य न्यासी किशन मेहरोत्रा के संयुक्त सिग्नेचर से किये जाने, मंदिर के न्यासी नंबर 8 डाक्टर विनय अरोड़ा पुत्र स्व शिव सहाय अरोड़ा निवासी अहमदगंज के आकस्मिक निधन पर समस्त न्यासी द्वारा भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बैठक में श्री शिव मन्दिर ट्रस्ट हसवा के न्यासी सन्तोष कक्कड़, किशन मेहरोत्रा, नीतू कक्कड़, आर्यन कक्कड़, सीमा कक्कड़, रूपकमल टंडन, प्रदीप कुमार सेन, मनोज कुमार सेन, राजेन्द्र कुमार मेहरोत्रा, नीरज कक्कड़ उपस्थित रहे।
———————————-
किशोरी को युवक ने किया अगवा, केस दर्ज
विजयीपुर, फतेहपुर। विजयीपुर क्षेत्र अंतर्गत एक चौदह वर्षीय किशोरी को बहला फुसलाकर अगवा कर ले जाने के आरोप में पुलिस ने पीड़ित मां की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत करते हुए मामले की छानबीन आरोपित की गिरफ्तारी के प्रयास जारी कर दिए हैं।
किशनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक कस्बे में 14 वर्षीय नाबालिक किशोरी को अगवाकर ले जाने का मामला प्रकाश में आया है। किशोरी की मां ने थाना स्थानीय पर बताया कि उसकी पुत्री को ननिहाल में रह रहे किशनपुर कस्बा में कालू सोनकर पुत्र राघवेंद्र सोनकर पड़ोस के दो संदीप सोनकर पुत्र मंगल सोनकर, सुमन देवी पत्नी अंकित की सहायता से घर पर भाग ले गया है। पीड़िता ने प्रशासन से न्याय की मांग करते हुए कानूनी कार्यवाही की मांग की है। कार्यवाहक थाना प्रभारी इंद्रपाल सिंह ने बताया कि तहरीर आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर दोनों की तलाश की जा रही है। अन्य आवश्यक वैधानिक कार्यवाही जा रही है।
——————————
किशोर ने फांसी लगा दी अपनी जान
फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के पक्का तालाब मोहल्ले में सोमवार की शाम 14 वर्षीय किशोर संदिग्ध अवस्था में फांसी लगा लिया। जिसे उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं परिजन शव लेकर घर चले गये।
जानकारी के अनुसार पक्का तालाब मोहल्ला निवासी आलोक का पुत्र आयुष ने घर में संदिग्ध अवस्था के चलते फांसी के फन्दे पर झूल गया। परिजनों की नजर पड़ी तो उसे तत्काल उपचार के लिए सदर अस्पताल लाये। जहां इमरजेन्सी में तैनात चिकित्सक ने किशोर को मृत घोषित कर दिया। वहीं अस्पताल में मौजूद मृतक की मां ने बताया कि झूला झूलते समय अचानक रस्सी उसके गले में फंस जाने से हालत बिगड गयी थी। वहीं भाई का कहना है कि साड़ी से फांसी लगाया है। हालाकि परिजन शव लेकर वापस अपने घर चले गये।
———————————–
टैंकर में डीसीएम ने मारी टक्कर लगी आग, एक झुलसा
– चालक परिचालक ने कूद कर बचाई जान
फतेहपुर। मलवां थाना क्षेत्र के एनएच-2 कैंची मोड़ के समीप सोमवार की भोर कैमिकल से भरे टैंकर में पीछे से आ रही डीसीएम ने टक्कर मार दिया। जिससे डीसीएम में आग लग गयी। चालक व परिचालक ने कूद कर अपनी जान बचा लिया जबकि डीसीएम में बैठा 48 वर्षीय अधेड़ आग की चपेट में आ गया। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड़ की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। गंभीर अवस्था में झुलसे अधेड़ को सदर अस्पताल लाया गया। जहां से उसे कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार सोमवार की भोर डीसीएम में फारचून लाद कर जा रहा था। तभी मलवां थाने कैची मोड़ एनएच 2 में हाइवे किनारे केमिकल से लदे टैंकर में डीसीएम ने पीछे से टक्कर मार दिया। टक्कर लगते ही डीएम में आग लग गयी। तभी चालक व परिचालक ने कूद कर अपनी जान बचा ली जबकि डीसीएम में बैठा प्रतापगढ़ निवासी मिश्री लाल आग की चपेट में आ गया। तभी सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने तत्काल फायर बिग्रेड को सूचना दे दी। मौके में पहुंचे दमकल के जवानो ने कड़ी मसक्कत के बाद डीसीएम में लगी आग पर काबू पाया। तब कहीं झुलसे मिश्री लाल तत्काल सरकारी एम्बुलेंस द्वारा उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां हालत गंभीर होने पर उसे कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया।
————————————– –
डीसीएम रोडवेज बस की भिड़़ंत में चालक मौत
फतेहपुर। औंग थाना क्षेत्र के ग्राम रानीपुल एनएच-2 के समीप रोड़वेज बस ने पीछे से आ रही डीसीएम ने टक्कर मार दी। जिससे 38 वर्षीय चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार फिरोजाबाद जनपद के थाना अरोवा गांव अजमाबाद निवासी अवध बिहारी का पुत्र सुनील कुमार डीसीएम चालक था। बताते हैं कि भाड़ा लादकर दूसरे जनपद जा रहा था। तभी रानीपुल के समीप आगे जा रही रोडवेज बस चालक द्वारा ब्रेक मार देने पर पीछे से आ रही डीसीएम जा घुसी जिससे चालक की मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना पाकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *