21 दिनों में 240 विद्यालयों के 26776 बच्चों को पिलाई दवा – सम्मानित हुए डा. अनुराग

  तीसरी बार इंडिया बुक आॅफ रिकार्ड से सम्मानित हुए डा. अनुराग
21 दिनों में 240 विद्यालयों के 26776 बच्चों को पिलाई दवा
फोटो परिचय-  इंडिया बुक आॅफ रिकार्ड पुरस्कार के साथ डा. अनुराग श्रीवास्तव।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। शहर के चैधराना निवासी डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के मुख्य ट्रस्टी व इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के चेयरमैन डॉ अनुराग श्रीवास्तव को तीसरी बार इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड से सम्मानित किया गया। डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने 21 दिनों में 240 सरकारी प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के 26776 बच्चों को डेंगू से बचाव व रोगप्रतिरोधक क्षमता विकसित करने में सहायक होम्योपैथिक औषधि वितरण करने हेतु तीसरी बार इंडिया बुक में स्थान मिला है। इंडिया बुक ने प्रशस्ति पत्र, एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड पुस्तक, रिकॉर्ड होल्डर परिचय पत्र, मेडल, बैज, पेन भेजा है। पूर्व में डॉ अनुराग का नाम सर्वाधिक स्वास्थ्य शिविर, चिकनपॉक्स व कोरोना बचाव हेतु होम्योपैथिक औषधि वितरण हेतु दर्ज किया गया। डॉ अनुराग की इस उपलब्धि के बारे में जैसे ही पता चला उन्हें दिनभर लोग बधाई देते रहे। डॉ अनुराग ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपनी माँ सेवानिवृत्त शिक्षिका पद्मिनी श्रीवास्तव, पिता डॉ श्याम बिहारी श्रीवास्तव के आशीर्वाद, धर्मपत्नी वर्षा श्रीवास्तव व अनुज अभिनव श्रीवास्तव सहित मित्रों के सहयोग को दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *