अश्लील वीडियो कांड में आरोपी अफान के परिवार पर प्रशासन की सख्ती
अश्लील वीडियो कांड में आरोपी अफान के परिवार पर प्रशासन की सख्ती
हमीरपुर: अश्लील वीडियो कांड में आरोपी अफान के परिवार पर प्रशासन की सख्ती,वन विभाग ने पुस्तैनी आरा मशीन सीज की
रिपोर्ट संदीप धुरिया हमीरपुर — जनपद के सुमेरपुर थाना क्षेत्र में हिंदू युवती का अश्लील वीडियो वायरल करने के मामले में आरोपी अफान के खिलाफ कार्रवाई का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है।
प्रशासनिक सख्ती के तहत वन विभाग की टीम ने भौनिया गांव पहुंचकर आरोपी अफान के परिवार की पुस्तैनी आरा मशीन और वहां रखे गए लकड़ी के अवैध भंडारण को सीज कर दिया।
वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, आरा मशीन का संचालन बिना वैध अनुमति किया जा रहा था और मौके पर बड़ी मात्रा में अवैध लकड़ी पाई गई। कार्रवाई के दौरान विभागीय दस्तावेज तैयार कर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
प्रशासन ने साफ संकेत दिए हैं कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रहेगी और किसी भी स्तर पर कोई ढील नहीं दी जाएगी।