ठंड को लेकर प्रशासन पूरी तरह सक्रिय, आधी रात कौंच पहुँचे जिलाधिकारी

     कड़ाके की ठंड में प्रशासन पूरी तरह सक्रिय, आधी रात कौंच पहुँचे जिलाधिकारी
रैन बसेरों, अलाव, गौशालाओं व मंडी परिसरों का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

दीपक धुरिया अजरा न्यूज़ जालौन —  कौंच (जालौन) माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के अनुपालन में जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने कड़ाके की ठंड के बीच देर रात कौंच तहसील का औचक निरीक्षण कर प्रशासनिक संवेदनशीलता का परिचय दिया। इस दौरान उन्होंने नगर के प्रमुख चौराहों पर जल रहे अलावों, रैन बसेरों, गौशालाओं तथा मंडी परिसरों में की गई शीतकालीन व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया।


निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि शासन की मंशा है कि कोई भी व्यक्ति ठंड के कारण खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर न हो। उन्होंने कहा कि रैन बसेरों की समुचित व्यवस्था उपलब्ध है, अतः खुले में सो रहे निराश्रित, श्रमिक एवं असहाय व्यक्तियों को चिन्हित कर तत्काल रैन बसेरों में पहुँचाया जाए।
जिलाधिकारी ने अलाव की निरंतर व्यवस्था, पर्याप्त ईंधन की उपलब्धता तथा रैन बसेरों में कंबल, प्रकाश, पेयजल और स्वच्छता की स्थिति को स्वयं परखा। इसके साथ ही उन्होंने गौशालाओं में पशुओं को ठंड से बचाने के लिए की गई व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया।
उन्होंने कहा कि शीतलहर के दौरान प्रशासन पूरी तरह सतर्क, संवेदनशील और सक्रिय है तथा किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को नियमित रात्रिकालीन भ्रमण करने और व्यवस्थाओं की सतत निगरानी के निर्देश दिए।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी ज्योति सिंह, अधिशासी अधिकारी मोनिका उमराव सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *