अवैध खनन की शिकायत पर प्रशासन की जांच, ग्राम पत्यौरा में खनन कार्य पाया गया वैध
अवैध खनन की शिकायत पर प्रशासन की जांच, ग्राम पत्यौरा में खनन कार्य पाया गया वैध
अवैध खनन की शिकायत पर प्रशासन की जांच, ग्राम पत्यौरा में खनन कार्य पाया गया वैध रिपोर्ट संदीप धुरिया हमीरपुर– सोशल मीडिया पर प्रसारित खबर एवं दूरभाष के माध्यम से प्राप्त शिकायत में ग्राम पत्यौरा के खण्ड संख्या-31/3 में बालू/मौरम के अवैध खनन का आरोप लगाया गया था। शिकायत के संज्ञान में आने पर जिलाधिकारी हमीरपुर के निर्देश पर 12 जनवरी 2026 को राजस्व, पुलिस एवं खनन विभाग की संयुक्त टीम ने तहसील हमीरपुर के ग्राम पत्यौरा में स्वीकृत खनन पट्टा क्षेत्रों की स्थलीय जांच की।
जांच के दौरान पाया गया कि उक्त खण्ड मे० शरद इंटरप्राइजेज के पक्ष में स्वीकृत है। मौके पर जांच स्थानीय किसानों की उपस्थिति में की गई, जिसमें किसानों को डराने-धमकाने से संबंधित किसी भी प्रकार का तथ्य सामने नहीं आया।
संयुक्त टीम द्वारा यह भी देखा गया कि खनन क्षेत्र में पीटीजेड कैमरे, वे-ब्रिज पर सीसीटीवी कैमरे तथा सीमांकन हेतु सीमास्तम्भ लगाए गए हैं। जांच में यह स्पष्ट हुआ कि पट्टाधारक द्वारा स्वीकृत एवं सीमांकित क्षेत्र के भीतर ही खनन कार्य किया जा रहा है।
जांच के समय मौके पर उपस्थित पट्टाधारक के प्रतिनिधि को भविष्य में भी नियमों के अनुरूप एवं स्वीकृत सीमा के अंदर ही खनन कार्य करने के निर्देश दिए गए। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध खनन की शिकायतों पर निरंतर निगरानी रखी जा रही है और किसी भी अनियमितता पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।