कई हादसों के बाद टूटी प्रशासन की नींद, बीच सड़क से हटाया गया “मौत का पोल
12 घंटे में हटा खतरनाक होर्डिंग, अब कालपी चुंगी सुरक्षित
दीपक धुरिया अजरा न्यूज़ जालौन उरई — हादसों की लंबी फेहरिस्त के बाद आखिरकार प्रशासन की नींद टूट ही गई। उरई के कालपी चुंगी क्षेत्र में जागृति रॉयल होटल के सामने बीच सड़क पर खड़ा वह इलेक्ट्रॉनिक होर्डिंग पोल, जिसे स्थानीय लोग लंबे समय से “मौत का पोल” कह रहे थे, आखिरकार हटा दिया गया।
यह पोल बीते कई महीनों से राहगीरों और वाहन चालकों के लिए जानलेवा खतरा बना हुआ था। बुधवार रात करीब 9:30 बजे कालपी बस स्टैंड से मेडिकल कॉलेज की ओर जा रही एक कार इस खतरनाक पोल से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसका टायर फट गया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन यह घटना प्रशासन के लिए चेतावनी बन गई।
हादसे के बाद मामला सुर्खियों में आया और खबर का असर इतना तेज़ हुआ कि 12 घंटे के भीतर जिला प्रशासन हरकत में आ गया। गुरुवार सुबह प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची और बीच सड़क खड़े इस बेकार व खतरनाक होर्डिंग पोल को पूरी तरह हटवा दिया गया।
अब न सड़क के बीच कोई अवरोध बचा है और न ही किसी बड़े हादसे का खतरा। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि यह पोल पहले ही हटा दिया गया होता, तो कई दुर्घटनाओं से बचा जा सकता था।
स्थानीय दुकानदारों और राहगीरों ने जिला प्रशासन की त्वरित कार्रवाई पर संतोष जताया है, लेकिन साथ ही यह सवाल भी उठाया है कि आखिर किसी बड़े हादसे का इंतज़ार क्यों किया गया? लोगों ने मांग की है कि शहर में ऐसे अन्य खतरनाक स्थानों की भी पहचान कर समय रहते कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में किसी की जान न जाए।
