तकनीक को अपनाकर किसानों को विकास की दी गई सलाह

डीएम ने पौधशाला में कृषक गोष्ठी व सेमिनार का किया शुभारंभ
तकनीक को अपनाकर किसानों को विकास की दी गई सलाह
प्रगतिशील किसानों, उद्यामियों को डीएम व सीडीओ ने किया सम्मानित
फोटो परिचय- प्रगतिशील किसानों को सम्मानित करते डीएम व सीडीओ।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत दो दिवसीय कृषक गोष्ठी व सेमिनार का जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह ने राजकीय औद्यानिक प्रक्षेत्र/पौधशाला रमुवा पंथुवा में दीप प्रज्जवलित एवं फीता काटकर उद्घाटन किया। डीएम व सीडीओ पवन कुमार मीना ने नवनिर्मित मिनी सेन्टर आफ एक्सीलेन्स फाॅर वेजीटेबल हाईटेक नर्सरी रमुवा पंथुवा का निरीक्षण कर पौधशाला में नवीन आम की प्रजाति अरूणिका व अम्बिका के पौध रोपित किए।
जिलाधिकारी को जिला उद्यान अधिकारी ने नवनिर्मित मिनी सेंटर आफ एक्सीलेंस फाॅर बेजीटेबल हाईटेक नर्सरी के संचालन एवं पौध उत्पादन की जानकारी दी गयी। बताया कि भौगोलिक दृष्टिकोण से जनपद औद्यानिक फसलों के उत्पादन हेतु अनुकूल है। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले जनपद के प्रगतिशील कृषकों द्वारा प्रयोग में लायी जाने वाली तकनीकी को अपनाकर अपना विकास की सलाह दी गयी। डीएम ने प्रगतिशील कृषकों सम्मानित भी किया। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले कृषकों, निर्यातकों एवं प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना से लाभान्वित उद्यमियों द्वारा प्रदर्शन व उत्पाद भेंट की गयी। जिलाधिकारी ने प्रगतिशील कृषकों/निर्यातको एवं उद्यमियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित करते हुए उत्साहवर्धन किया गया। सीडीओ ने कृषकों का उत्साहवर्धन कर जनपद में निर्मित मिनी सेन्टर ऑफ एक्सीलेन्स फाॅर वेजीटेबल (हाईटेक नर्सरी) की विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस मौके पर जिला उद्यान अधिकारी डा0 रमेश पाठक, उप कृषि निदेशक राम मिलन परिहार, वरिष्ठ उद्यान निरीक्षक विजय कुमार चैरसिया, उद्यान निरीक्षक जैनेन्द्र कुमार, सहा0उ0नि0 डा0 सुनील कुमार, कृषि विज्ञान केंद्र थरियांव के वैज्ञानिक डाॅ0 देवेन्द्र स्वरूप, डाॅ0 साधना वैश्य, डाॅ जितेन्द्र सिंह,, स0उ0नि0/प्रभारी राजकीय औद्यानिक प्रक्षेत्र/पौधशाला रमुवा पंथुवा धर्मेन्द्र सिंह, कार्य प्रभारी शब्बीर हुसैन, प्रबन्धक जिला अग्रणी बैंक, उपायुक्त श्रम रोजगार, परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, उप निदेशक कृषि, समस्त क्षेत्र प्रभारी, प्रगतिशील कृषक अरूणंजय सिंह, सत्यवृत्त द्विवेदी, सत्यप्रकाश तिवारी, उद्यमि वेद प्रकाश, पवन सिंह, जनपदीय रिसोर्स पर्सरी विवेक कुमार के अलावा प्रतिनिधि ब्रज फिनान्स सर्विस (डीआरओ) आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *