महिला थाने में हुई एडवोकेसी बैठक
– एचआईवी के चार कारणों पर दी विस्तृत जानकारी
फोटो परिचय- महिला थाने में आयोजित एडवोकेसी बैठक में भाग लेतीं सिपाही।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी लखनऊ द्वारा सहायतित एवं जन कल्याण महासमिति ने संचालित टीआई परियोजना अंतर्गत एडवोकेसी बैठक का आयोजन महिला थाना प्रभारी निरीक्षक कान्ति सिंह की अध्यक्षता में किया गया।
परियोजना प्रबंधक अजय सिंह चैहान ने बताया कि एडवोकेसी का मुख्य उद्देश्य टीआई (टारगेटेड इंटरवेंशन) प्रोग्राम के एचआरजी (हाई-रिस्क ग्रुप्स) की सुरक्षा और मदद सुनिश्चित करना था। साथ ही एचआईवी फैलने के चार कारणों पर विस्तृत जानकारी दी गई। एडवोकेसी मीटिंग के माध्यम से उच्च जोखिम समूह पर हिंसा या उत्पीड़न के मामलों पर पुलिस द्वारा सहयोग करने की पहल की गई जिसमें प्रभारी निरीक्षक ने सहयोग करने की बात कही। इस अवसर पर मूल्यांकन एवं अनुश्रवण अधिकारी आदर्श मिश्रा, परामर्शदात्री विनीता मिश्रा, ओआर डब्लू सत्यदेव, माया देवी, पियर एजुकेटर संजय सिंह के अलावा थाने का स्टाफ उपस्थित रहा।
महिला थाने में हुई एडवोकेसी बैठक,चार कारणों पर दी विस्तृत जानकारी
