वाहन की टक्कर से साइकिल सवार अधिवक्ता की मौत
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़–फतेहपुर। कल्यानपुर थाना क्षेत्र के चैडगरा के समीप शुक्रवार की देर शाम साइकिल से अपने कमरे जा रहे 56 वर्षीय अधिवक्ता को चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार बकेवर थाना क्षेत्र के अकबराबाद निवासी चन्द्रपाल सिंह का पुत्र राजेन्द्र प्रताप सिंह बिंदकी तहसील में वकील हैं और चैडगरा में किराए का मकान लेकर रहा था। देर शाम लगभग सात बजे साइकिल से सब्जी खरीदकर घर जा रहा था। तभी चैडगरा चैकी के समीप पीछे से आ रहे चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। घटना के बाबत जानकारी मृतक के पुत्र हर्ष ने दी है।
वाहन की टक्कर से साइकिल सवार अधिवक्ता की मौत
