न्यायमूर्ति के निधन पर अधिवक्ताओं ने व्यक्त किया शोक

   न्यायमूर्ति के निधन पर अधिवक्ताओं ने व्यक्त किया शोक
फोटो परिचय-  न्यायमूर्ति के निधन पर शोकसभा करते अधिवक्ता।
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ खागा, फतेहपुर। जनपद के प्रशासनिक जज, उच्च न्यायालय इलाहाबाद के न्यायमूर्ति विक्रम डी चौहान के पिता पूर्व न्यायमूर्ति देवेंद्र पाल सिंह चौहान (डीपीएस चौहान) का आकस्मिक निधन हो गया। जिनका अंतिम संस्कार शुक्रवार को चंद्रशेखर पार्क प्रयागराज में किया गया। न्यायपूर्ति के दुखद निधन की सूचना मिलते ही माडल बार खागा के अधिवक्तागण व अधिकारी भी शोकाकुल रहे।
अधिवक्तागणों ने शोकाकुल रहते हुए शुक्रवार को समय तीन बजे शोकसभा आयोजित कर मृतक आत्मा की शांति के लिए मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की। मालूम हो कि दिवंगत न्यायमूर्ति ने अपने कार्यकाल में तमाम ऐतिहासिक फैसले दिए उनकी सरल और न्यायप्रिय कार्यशैली को आज भी लोग याद करते हैं। पुस्तकालय भवन में आयोजित शोक सभा माडल बार के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह एडवोकेट की अगुवाई में की गई जिसमे प्रमुख रूप से महामंत्री मलखान सिंह यादव एडवोकेट, रामसखा द्विवेदी एडवोकेट, वीरेंद्र सिंह तोमर एडवोकेट, अरविंद कुमार पांडेय एडवोकेट, पूर्व महामंत्री धर्मेंद्र सिंह एडवोकेट, बांकनाथ गोस्वामी एडवोकेट, मो0 यूसुफ एडवोकेट, लोधी लक्ष्मी देवी एडवोकेट, संजय सिंह एडवोकेट, इसराइल फ़ारूक़ी एडवोकेट, रामसुमेर यादव एडवोकेट, हरिश्चंद्र एडवोकेट, संतोष शर्मा एडवोकेट सहित समस्त कार्यकारणी व अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *