यूपी बार काउंसिल चुनाव में अधिवक्ताओं में दिखा उत्साह
यूपी बार काउंसिल चुनाव में अधिवक्ताओं में दिखा उत्साह
यूपी बार काउंसिल चुनाव में अधिवक्ताओं में दिखा उत्साह
– अपने-अपने प्रत्याशियों की जीत के लिए लगाया दमखम
– बुधवार को भी जारी रहेगा मतदान
फोटो परिचय- बार काउंसिल के सदस्य पद के मतदान में अधिवक्ताओं की भीड़। एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। यूपी बार काउंसिल के सदस्य पद के लिए मतदान प्रक्रिया के दूसरे चरण 20 व 21 जनवरी को प्रथम दिन मंगलवार को जनपद में मतदान किया गया। दो दिवसीय मतदान प्रक्रिया के तहत पहले दिन अधिवक्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया। फ़तेहपुर व बिंदकी के अधिवक्ताओं के लिये जिला न्यायालय परिसर में मतदान केंद्र बनाया गया था जबकि खागा में भी केन्द्र बनाया गया। वोटिंग के लिए अधिवक्ताओ में जोश दिखाई दिया। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर अधिवक्ताओं की कतारें देखी गईं। अपने-अपने प्रत्याशियों के समर्थन में अधिवक्ताओं के द्वारा उनके बस्ते लगाए गये थे। जहां अधिवक्ता अपने अपने प्रत्याशियों के समर्थन में वोटिंग की अपील के लिए पर्चे एवं पोस्टर के साथ जनसमर्क करते रहे। यूपी बार काउंसिल का मतदान सुबह 10 बजे से लेकर शाम पांच बजे तक जारी रहा। मतदान की प्रक्रिया दूसरे दिन बुधवार को भी जारी रहेगी। जिसमे वोट डालने से बचे हुए अधिवक्ता अपने-अपने मताधिकारों का प्रयोग करेंगे।
इनसेट- 25 पदों के लिये 333 प्रत्याशी मैदान में
यूपी बार काउंसिल चुनाव में 25 पदों के लिये 333 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। प्रदेश के अलग-अलग जिलों से संबंधित प्रतिष्ठित अधिवक्ता अपने अपने कार्यक्षेत्र में विशेषज्ञ है। यूपी बार काउंसिल चुनाव में 2,49,808 पंजीकृत अधिवक्ता हैं। जिसमे जिले के अधिवक्ता 2332 भी शामिल है। जिले से तीन अधिवक्ता श्रवण कुमार गौड़, अनुज दीक्षित व धीरेंद्र सिंह राठौर चुनाव मैदान में हैं।
इनसेट- चार चरणों में होना है मतदान
यूपी बार कॉउंसिल चुनाव के मतदान का प्रथम चरण 16 से 17 जनवरी, दूसरा फेस 20 व 21 जनवरी, तीसरा चरण 27-28 जनवरी व चौथा चरण 30 व 31 जनवरी को है। जिसमें अधिवक्ता सीओपी प्रमाण पत्र या अधिवक्ता पंजीकरण प्रमाण पत्र को पहचान पत्र के रूप में प्रयोग कर सकते हैं।
इनसेट- सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस रही मुस्तैद
मतदान को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। सभी मतदान केंद्रों के बाहर पुलिस बल तैनात रहा। कचेहरी रोड को आने वाले बाहरी का वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से रोक दिया गया। केवल छोटे वाहन एवं अधिवक्ताओं पुलिस एव प्रेस के वाहनों को ही आने जाने दिया गया।
इनसेट- सदस्य चुनेंगे बार कॉउंसिल अध्यक्ष
यूपी बार काउंसिल के हाई प्रोफाइल चुनाव में जीते हुए सदस्य ही बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष को चुनेंगे।