दूसरे दिन की वोटिंग में भी अधिवक्ताओं ने दिखाया उत्साह
– कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुई बम्बर वोटिंग
फोटो परिचय- वोटिंग के दूसरे दिन मतदान करने जाते अधिवक्ता।
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर– बार काउंसिल ऑफ यूपी के सदस्य पद के चुनाव के दो दिवसीय मतदान के दूसरे दिन भी अधिवक्ताओं में उत्साह दिखाई दिया। मंगलवार को फर्जी वोटिंग की अफवाह के बाद खराब हुए माहौल को देखते हुए बुधवार को जिला न्यायालय परिसर में बनाये गए मतदान केंद्र में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए शहर कोतवाल तारकेश्वर राय भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।
चुनाव को लेकर महीनों की तैयारियों के बीच अपने अपने पसंद के प्रत्याशियों को जीत दिलाने के लिए अधिवक्ताओ द्वारा लगातार साथी अधिवक्ताओं के बीच प्रचार प्रसार किया जा रहा था। मतदान के दिनों में उनके पक्ष में अधिवक्ताओं ने लामबंद होकर मतदान किया गया। दो दिवसीय मतदान के दूसरे दिन भी अधिवक्ताओं ने बम्बर वोटिंग की। दूसरे दिन भी वोट देने के लिए मतदान केंद्रों पर अधिवक्ताओं की कतारें सुबह से ही दिखाई देने लगी। प्रत्याशियों के समर्थन में अधिवक्ताओं द्वारा उनके बस्ते लगाए गये थे। जहां अधिवक्ताओं की भारी भीड़भाड़ रही। यूपी बार काउंसिल के चुनाव 2026 में 25 पदों के लिये 333 प्रत्याशी मैदान में है। चुनाव में 2,49,808 पंजीकृत अधिवक्ता है। वही जनपद में 2332 पंजीकृत अधिवक्ता हैं। सदर व बिंदकी तहसील के अधिवक्ताओं की वोटिंग के लिए जिला न्यायालय परिसर जबकि खागा तहसील क्षेत्र के अधिवक्ताओं की सहूलियत के लिए खागा में ही केंद्र बनाया गया है। बार काउंसिल आफ यूपी का चुनाव चार चरणों मे होना है जिसमे 16 से 17 जनवरी को पहला चरण जबकि दूसरा चरण 20 व 21 जनवरी, तीसरा चरण 27-28 जनवरी व चौथा चरण 30 व 31 जनवरी को है।
दूसरे दिन की वोटिंग में भी अधिवक्ताओं ने दिखाया उत्साह, हुई बम्बर वोटिंग
