नई दिल्ली। चीन में 450 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार वाली हाई स्पीड ट्रेन सीआर 450 का सफल ट्रायल किया गया है। इसे दुनिया की सबसे तेज रफ्तार वाली ट्रेन माना जा रहा है। इस ट्रेन का परिचालन अगले साल से शुरू हो सकता है।
बुधवार को जब यह ट्रेन ट्रायल रन के दौरान तियानजिन से बीजिंग के लिए रवाना हुई तो लोगों ने इस ट्रेन के कई वीडियो बनाए। चीन की इंटरनेट मीडिया पर वीडियो प्रसारित हो रहा है। सीआर 450 का वीडियो दूसरी बार तस्वीर सामने आया है। इससे पहले नवंबर में परीक्षण का वीडियो सामने आया था, लेकिन इसे हटा दिया गया था।
मौजूदा मॉडल से हल्की है नई ट्रेन
साइड से देखने पर ट्रेन एक तीर जैसी दिखती है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, सीआर450 की बाडी का वजन लगभग 10 टन है। यह सीआर450 के मौजूदा मॉडल से 12 प्रतिशत हल्का है। पिछले महीने के लीक हुए परीक्षण वीडियो में सीआर450एएफ-0001 अंकित ट्रेन दिखी थी, जबकि इस बार सीआर450 का सीरियल नंबर सफेद टेप से ढका हुआ है। यह परियोजना चीन की 14वीं पंचवर्षीय योजना का हिस्सा है, जिसके तहत हाई-स्पीड रेल बुनियादी ढांचे को भी अपग्रेड किया जाना है। चीन में 45,000 किमी का सबसे बड़ा हाई-स्पीड रेल नेटवर्क है।