एसपी ने वास्तविक स्वामियों को सौंपे 29 लाख के मोबाइल
– मोबाइल पाकर सभी ने एसपी व सर्विलांस टीम का जताया आभार
फोटो परिचय- वास्तविक स्वामियों को मोबाइल सौंपते एसपी धवल जायसवाल।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। जनता के गुमशुदा व खोए 104 मोबाइलों को पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के दिशा-निर्देशन में सर्विलांस टीम ने बरामद किया। जिनका आज पुलिस लाइन के सम्मेलन कक्ष में वितरण हुआ। एसपी ने वास्तविक स्वामियों को मोबाइल सौंपे। मोबाइल पाकर सभी ने एसपी व सर्विलांस टीम का आभार जताया। बरामद मोबाइलों की कीमत लगभग 29 लाख रूपए है।
पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया कि जिले के अलग-अलग स्थानों से 104 मोबाइल गुमशुदा व खो गए थे। मोबाइल स्वामियों ने उनके समक्ष उपस्थित होकर प्रार्थना पत्र दिया था। प्रार्थना पत्रों पर उनके दिशा-निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षणाधीन दुर्गेश दीप के पर्यवेक्षण में माह अक्टूबर में सर्विलांस सेल व थानों की पुलिस टीम के संयुक्त प्रयास से जनपद में खोए व गुमशुदा मोबाइलों को इलेक्ट्रानिक सर्विलांस के माध्यम से ट्रेस कर जनपद व आस-पास के जनपदों से विभिन्न कंपनियों के 104 मल्टीमीडिया मोबाइल सेटों को बरामद किया गया। जिनकी कीमत लगभग 29 लाख रूपए है। एसपी ने पुलिस लाइन के सम्मेलन कक्ष में बरामदशुदा मोबाइल सेटों को उनके वास्तविक स्वामियों को सुपुर्द किया। मोबाइल पाकर सभी के चेहरे खुशी से खिल उठे। बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में सर्विलांस सेल निरीक्षक तारा सिंह पटेल, हेड कांस्टेबल रविन्द्र प्रताप सिंह, कांस्टेबल सनत कुमार पटेल, शिवसुन्दर यादव, अजय कुमार व अंकुश बाबू शामिल रहे।