अयाह शाह विधायक का अग्रहरि समाज ने किया सम्मान
– सार्वजनिक उपक्रम व निगम संयुक्त समिति के बने सदस्य
फोटो परिचय- अयाह-शाह विधायक को सम्मानित करते अग्रहरि समाज के लोग।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। शासन द्वारा सार्वजनिक उपक्रम व निगम संयुक्त समिति का सदस्य बनाए जाने पर अयाह-शाह विधायक विकास गुप्ता उर्फ बब्लू का जिला अग्रहरि समाज के पदाधिकारियों ने माला पहनाकर स्वागत किया।
शहर के हरिहरगंज स्थित डा. दीपक गुप्ता के आवास पर स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अयाह शाह विधायक विकास गुप्ता उर्फ बब्लू ने शिरकत की। कोर कमेटी के सदस्यों ने विधायक विकास गुप्ता का सम्मान राम लाला जी की मूर्ति, शाल, पटका व गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष महेंद्र गुप्ता, कार्यकारी अध्यक्ष सजीव गुप्ता, डा. दीपक गुप्ता, गुरूसरन गुप्ता, प्रेमचन्द्र गुप्त, रामलखन गुप्त, विनोद गुप्त, दिनेश चन्द्र गुप्त, अल्पनारायण गुप्ता, राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, विनोद गुप्ता, चन्द्र प्रकाश गुप्ता, प्रभात गुप्ता, प्रेम प्रकाश, गंगा प्रसाद वैश्य, डा. दीपक के परिवार के सदस्य मौजूद रहे।