शहीद सैनिकों के सम्मान में होगा दीप प्रज्जवलन
– जिले के सभी सैनिकों को कार्यक्रम के लिए किया आमंत्रित
फोटो परिचय- (5) यादव महासभा के जिलाध्यक्ष चौधरी राजेश यादव।
फतेहपुर। अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के जिलाध्यक्ष चौधरी राजेश यादव व सैनिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष वीर सिंह यादव ने निर्णय लिया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 18 नवंबर को रेजांगला के युद्ध में शहीद हुए 112 सैनिकों के सम्मान में 5100 दीप प्रज्जवलित कार्यक्रम सैनिक गेस्ट हाउस में किया जाएगा। यादव महासभा के जिलाध्यक्ष व सैनिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष ने सभी पदाधिकारियों का आहवान किया कि जिले में चाहे जिस समाज का सैनिक हो वह इस कार्यक्रम के लिए आमंत्रित है। श्री चौधरी ने कहा कि यह सैनिकों के सम्मान का कार्यक्रम है। पूरे जनपद में जितने भी भूतपूर्व वर्तमान सैनिक है अधिक से अधिक लोग कार्यक्रम में आए और हौसले को बढ़ाएं।