“ न्याय की जांच पर दाग?”
बहन के मामले में थाना–प्रधान गठजोड़ का आरोप
अरुण कुमार बोले—पक्षपाती जांच से नहीं मिलेगा इंसाफ
दीपक धुरिया अजरा न्यूज़ जालौन — जनपद में कानून व्यवस्था की साख एक बार फिर कटघरे में खड़ी नजर आ रही है। अरुण कुमार ने अपनी बहन से जुड़े मामले की जांच को लेकर सीधे तौर पर गंभीर आरोप लगाते हुए जांच प्रक्रिया पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
थाना–प्रधान की कथित सांठगांठ
अरुण कुमार का आरोप है कि ग्राम पंचायत करमचंदपुर के प्रधान मलखान यादव और कदौर थाना क्षेत्र के हल्का इंचार्ज पियूष कुमार के बीच कथित आर्थिक लेन–देन का गहरा संबंध है। पीड़ित का कहना है कि इसी कारण जांच निष्पक्ष न होकर प्रभाव में की जा रही है।
एक ही अधिकारी, बार-बार सवाल
पीड़ित पक्ष का कहना है कि उनकी बहन के मामले की जांच उसी अधिकारी को सौंपी गई है, जिन पर पहले भी कई मामलों में न्याय न दिला पाने के आरोप लग चुके हैं। अरुण कुमार का दावा है कि थाने में दिए गए कई प्रार्थना पत्र आज तक न्याय की राह नहीं देख सके।
इंसाफ या सिर्फ खानापूर्ति?
अरुण कुमार ने जिला प्रशासन से मांग की है कि मामले की जांच किसी निष्पक्ष, ईमानदार और स्वतंत्र अधिकारी को सौंपी जाए, ताकि सच्चाई सामने आए और पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके।
प्रशासन की चुप्पी
समाचार लिखे जाने तक इस मामले में प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, जिससे संदेह और गहराता जा रहा है।
