फोटो परिचय- गूगल से लिया गया चित्र मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ खागा, फतेहपुर। 132 केवी पावर हाउस में तैनात सुरक्षा गार्ड ने जेई (जूनियर इंजीनियर) पर करोड़ों रुपये के सामान की चोरी का गंभीर आरोप लगाया है। गार्ड संतोष गुप्ता का दावा है कि जेई ने अपने साले व भतीजे को संविदा पर एसएस ओ पद पर तैनात कर रखा है, और उनके साथ मिलकर पावर हाउस से कीमती सामान चोरी कर निजी कार में भरकर बाहर ले जाया जा रहा था।
नगर के कुछ मीडिया कर्मियों को सूचना मिली कि जेई व उनके परिजन चोरी का सामान ले जा रहे हैं। मौके पर पहुंचे मीडिया प्रतिनिधियों ने जब गार्ड से जानकारी लेनी शुरू की, तो उन्होंने बताया कि उन्होंने कार को रोकने का प्रयास किया था, लेकिन जेई ने गार्ड को डांटा और जबरदस्ती सामान लेकर बाहर निकल गए। इस घटना की सूचना गार्ड ने तत्काल अपने उच्च अधिकारी एक्सईएन को दी। घटना की भनक लगते ही एक्सईएन स्वयं पावर हाउस पहुंचे लेकिन वहां मौजूद मीडिया कर्मियों को देखकर उन्होंने किसी भी प्रकार की जानकारी देने से इनकार कर दिया। उल्टा गार्ड पर नाराज होते हुए बोले कि इन लोगों को अंदर कैसे आने दिया और मीडिया को अपशब्द कहकर बाहर निकालने के निर्देश दिए। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची और जब एक्सईएन से मामले की जानकारी लेनी चाही, तो उन्होंने कहा कि मुझे कुछ नहीं पता, जाकर खुद पता कर लो। इसके बाद एक्सईएन ने उलटे अपने उच्चाधिकारियों को यह जानकारी दी कि पुलिस और मीडिया द्वारा उन्हें गाली-गलौज किया गया। घटनाक्रम ने पावर हाउस में भ्रष्टाचार और सत्ता के दुरुपयोग को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। मामले की निष्पक्ष जांच की मांग क्षेत्रीय नागरिकों और मीडिया कर्मियों द्वारा की जा रही है।