कब्रिस्तान की दीवार गिराकर शहर का माहौल बिगाड़ने का प्रयास
– पुलिस ने समुदाय विशेष के पंद्रह लोगों पर दर्ज की एफआईआर
– कांग्रेस ने एसपी को ज्ञापन सौंपकर न्याय संगत कार्रवाई की उठाई मांग
फोटो परिचय- एसपी को ज्ञापन देने जाते कांग्रेसी।
मो ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। शहर के खंभापुर स्थित एक कब्रिस्तान की हाल ही निर्मित हुई दीवार को कुछ लोगों द्वारा गिराकर शहर के माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया। पुलिस ने उल्टा समुदाय विशेष के पंद्रह लोगों पर एफआईआर दर्ज कर ली। जिसमें कुछ कांग्रेसी नेता भी शामिल है। जिस पर कांग्रेस के एक प्रतिनिधि मंडल ने एसपी को ज्ञापन सौंपकर न्याय संगत कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है।
कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष महेश द्विवेदी व शहर अध्यक्ष मो. आरिफ गुड्डा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा। जहां एसपी धवल जायसवाल को ज्ञापन सौंपकर बताया कि खंभापुर स्थित भूमि सं0 202 कब्रिस्तान में अंकित है। उसी कब्रिस्तान में बने कस्बा की दीवार का कुछ भाग क्षतिग्रस्त हो गया था। जिसकी सुरक्षा हेतु पुनः निर्माण किया गया। जिसको कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं ने गिरा दिया। गाली-गलौच कर पूरी बस्ती में महिलाओं एवं बच्चों के साथ अतिविशेष का नाम लेते हुए अभद्रता की गई। कांग्रेसियों ने आरोप लगाया कि इसमें राधानगर थाना पुलिस का पूर्ण सहयोग रहा। इसके अतिरिक्त समुदाय विशेष के पंद्रह लोगों के नाम एफआईआर भी दर्ज कराई गई। जिसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बशीर अहमद पुत्र रशीद, इस्माइल अहमद पुत्र मजीद अहम निवासीगण खंभापुर थाना राधानगर के नाम भी अंकित हैं जो कि अन्याय की पराकाष्ठा है। शहर में दोनों समुदायों के बीच माहौल को बिगाड़ने का कुत्सित प्रयास है। कांग्रेसियों ने एसपी से मांग किया कि मामले की गंभीरता को समझते हुए उचित न्याय संगत कार्रवाई की जाए। ताकि दोनों समुदायों के बीच सौहार्द बना रहे। इस मौके पर आदित्य श्रीवास्तव एडवोकेट, आशीष गौड़ एडवोकेट, आरिफ अली, अनुराग नारायण उर्फ पुत्तन मिश्रा भी मौजूद रहे।
दीवार गिराकर शहर का माहौल बिगाड़ने का प्रयास, पंद्रह लोगों पर दर्ज की एफआईआर
