अतिक्रमण पर नाराजगी, व्यापारियों के साथ सीओ ने की बैठक
अतिक्रमण पर नाराजगी, व्यापारियों के साथ सीओ ने की बैठक
अतिक्रमण पर नाराजगी, व्यापारियों के साथ सीओ ने की बैठक
फोटो परिचय- बैठक के पश्चात सीओ से वार्ता करते व्यापारी।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ — फतेहपुर। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर व्यापारी सुरक्षा बोर्ड की बैठक का आयोजन पुलिस लाइन के सभागार में सीओ सिटी सौरभ शर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई शहर में अतिक्रमण को लेकर सभी व्यापारियों ने गहरा विरोध दर्ज किया। सीओ सिटी महोदय से सभी व्यापारियों ने आग्रह किया एक अभियान अतिक्रमण के विरोध में चलाया जाए ताकि सभी व्यापारियों को व आम नागरिकों को जाम से राहत मिल सके और रोडवेज बस स्टॉप से जो भी बसे बाहर से संचालन हो रही हैं उनको तत्काल रोका जाए। सीओ सिटी ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही जो भी बाहर से बसें संचालित हो रही हैं उनको बस स्टॉप के अंदर से संचालन करने के लिए एआरम से वार्ता हो चुकी है जल्द ही सारी बसें अंदर से संचालन होगी बैठक में आदर्श व्यापार मंडल के संगठन मंत्री रवि तिवारी, जिला महामंत्री अमित शरण बॉबी, जिला युवा अध्यक्ष मोहम्मद इमरान, नगर अध्यक्ष युवा आफाक अहमद, नगर महामंत्री अनीश खान, नगर उपाध्यक्ष महताब आलम, जिला उपाध्यक्ष दिलशाद बाबा आदि सैकड़ो व्यापारियों मौजूद रहे।