अश्वकल्याण के लिए लगाया पशु स्वास्थ्य शिविर , अश्व को टीका लगाती टीम।

अश्वकल्याण के लिए लगाया पशु स्वास्थ्य शिविर
फोटो परिचय- अश्व को टीका लगाती टीम।
फतेहपुर। ब्रूक इंडिया के संचालित अश्वकल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत विकास खंड तिलयानी के ग्राम खरगूसंराय में पशु स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें पशु चिकित्साधिकारी भूपेंद्र सिंह परिहार व इंदल राम उपस्थित रहे। उन्होंने सभी पशु मालिकों को अश्व में होने वाली बीमारियां जैसे सर्रा, कोलिक, टिटनेस, बबेसिया, स्ट्रेंगल आदि के बारे में बताया। जिसमें मुख्य रूप से बीमारियों के लक्षण, कारण, बचाव पर समझाया तथा ब्रूक इंडिया से मैनेजर शिवम साहू ने बताया कि इस वर्ष के मौसम में अपने पशुओं को सर्रा बीमारी से बचाना बहुत जरूरी है। इसके रोकथाम सभी को लहसुन का पेस्ट बनाकर उपयोग करना चाहिए। कैंप के दौरान बीमार घोड़ों का इलाज किया गया। 180 अश्वों को कीड़े की दवा वितरण किया गया। 60 घोड़े को टीटी का टीकाकरण लगवाया गया। इसके साथ ही 15 किलो मिनरल मिक्चर पाउडर पशु मालिकों को वितरण किया गया। इस स्वास्थ्य कैंप में एफए ऊषा अवस्थी, बृजेश कुमार, इंटर्न प्रिया, पशु मालिक नईम, बबलू, शाहरुख आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *