अंजुम एंड संस इलेक्ट्रोनिक्स एवं फर्नीचर शोरूम का हुवा भव्य उद्धघाटन

   अंजुम एंड संस इलेक्ट्रोनिक्स एवं फर्नीचर शोरूम का
हुवा भव्य उद्धघाटन
नगर पालिका परिषद अध्यक्ष राजकुमार मौर्य ने फीता काटकर किया उदघाटन साथ मे वयापार संगठन, समाजसेवी पत्रकार गण रहे उपस्थित

जिले में इलेक्ट्रॉनिक दुनिया मे पिछले 100 सालों से अपनी धाक जमाये वीनस इलेक्ट्रॉनिक को किसी पहचान आवश्यकता नही इसी कड़ी में इलेक्ट्रॉनिक वयापार मंडल अध्यक्ष अंजूम के पुत्र ने


फतेहपुर जिला के मोहल्ला पनी चौक स्टेशन रोड स्थिति वीनस इलेक्ट्रोनिक्स एन्ड सन्स के बैनर तले आज अंजुम एंड संस इलेक्ट्रोनिक्स व फर्नीचर शोरूम का नगर पालिका परिषद के चेयर मैन राज कुमार मौर्य ने फीता काटकर शोरूम संचालक शाह अनुम को उनके उज्जवल भविष्य कर शुभकामनाएं दी वही संचालक शाह अनुम ने बताया की हमने अपने शोरूम में कई ऑफर चल रहे पहले मार्केट में रेट लेकर फिर मेरे शोरूम आएं और सस्ते समान पाएं उ उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रोनिक्स शोरूम तो जनपद मे बहुत हैँ शादी ब्याह के अवसर पर लोगो को दूकान दूकान भटकना पड़ता हैँ विभिन्न तरह के समानो के लिए हमारी सोच बनी क्यों न एक ही दूकान पर कस्टमर को शादी मे गिफ्ट के तोर पर देने वाला सामान मिल जाय उसका समय पैसा बचेगा उसको भटकना नही पड़ेगा, शोरूम मे टी वी फ्रिज, वशिंग मशीन, बेड सोफा, श्रगार दान, सभी जरुरत के ए टू जेड सामान उपलब्ध हैँ सस्ते दामों पर गरीब परिवारों के लिए विशेष छूट दी जायगी, संरक्षक अंजुम का कहना हैँ की यह शोरूम लोगो के लिए लाभप्रद साबित होंगा इसकी सबसे बड़ी खासियत यह हैँ की एक दूकान पर सब कुछ मिलेगा कस्टमर को भटकना नही पड़ेगा समय और पैसा कस्टमर का बचेगा इस अवसर पर, वयापार मण्डल अध्यक्ष किशन मल्होत्रा, आदर्श वयापार मण्डल अध्यक्ष प्रदीप गर्ग,, समाजसेवियों के साथ साथ दुकानदारो से लेकर पत्रकार गण मौजूद रहे,,,, आप देख रहे अज़रा न्यूज़ आप हमें सब्सक्राइब ज़रूर करें अज़रा न्यूज़ फ़तेहपुर

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *