स्वर्ण पदक हासिल करने वाली टीम के हिस्सा रहे अंशुमान
स्वर्ण पदक हासिल करने वाली टीम के हिस्सा रहे अंशुमान
स्वर्ण पदक हासिल करने वाली टीम के हिस्सा रहे अंशुमान – जिले के लाल की कामयाबी पर लोगों ने व्यक्त किया हर्ष
फोटो परिचय- अंशुमान द्विवेदी। मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। प्रथम अंतर्राष्ट्रीय बार एंड बेंच बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारतीय विधिक सेवा के 26 अधिवक्ताओं से सुसज्जित टीम इंडिया ने थाईलैंड के फुकेट में आयोजित हुई। चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल किया। विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने प्रतिभागी खिलाड़ी अधिवक्ताओं को सम्मानित किया।
टीम में जनपद के हथगांव कस्बा के रहने वाले व्यवसायी यतींद्र कुमार द्विवेदी के पुत्र अंशुमान द्विवेदी भी शामिल रहे। अंशुमान सर्वाेच्च न्यायालय में अधिवक्ता एवं विशेष लोक अभियोजक (अपराध) उत्तर प्रदेश सरकार हैं। टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व 26 चैंपियनों ने किया। फुकेट में शामिल खिलाड़ी 26 एवं 27 जुलाई को दिल्ली में आयोजित तीसरी राष्ट्रीय बार एंड बेंच बैडमिंटन चैंपियनशिप में सर्वाेच्च एवं उच्च न्यायालय के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता रहे। अंशुमन की पत्नी तृषि द्विवेदी मनोचिकित्सक हैं जबकि बहन डॉ. शिखा त्रिपाठी गोल्ड मेडलिस्ट हैं जो मेलबॉर्न ऑस्ट्रेलिया में मनोचिकित्सक हैं। माता ऊषा किरण द्विवेदी ग्रहणी हैं। जिले के लाल की एक और कामयाबी पर लोगों ने हर्ष व्यक्त कर बधाई दी है।