जिले के 28 लाख 14 हजार लोगों को खिलाई जाएगी फाइलेरिया रोधी दवा
जिले के 28 लाख 14 हजार लोगों को खिलाई जाएगी फाइलेरिया रोधी दवा
जिले के 28 लाख 14 हजार लोगों को खिलाई जाएगी फाइलेरिया रोधी दवा
– 10 से 28 अगस्त तक चलेगा फाइलेरिया उन्मूलन अभियान
फोटो परिचय- पत्रकारों को जानकारी देते जिला मलेरिया अधिकारी कीर्तिरंजन। मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। जिले में दस अगस्त से शुरू होने वाले फाइलेरिया उन्मूलन अभियान को लेकर आयोजित मीडिया कार्यशाला में पत्रकारों को जानकारी देते हुए जिला मलेरिया अधिकारी कीर्तिरंजन ने बताया कि अभियान में जिले के 28 लाख 14 हजार लोगों को फाइलेरिया की दवा खिलाई जाएगी। अभियान को लेकर लोगों में जागरूकता भी फैलाई जा रही है।
उन्होने बताया कि मच्छरों के काटने से होने वाली फाइलेरिया यानि हाथी पांव एक लाइलाज बीमारी है। मच्छर हम सभी को काटते हैं इसलिए यह बीमारी किसी को भी हो सकती है। बीमारी की गंभीर स्थिति में रोगी के प्रभावित अंगों हाथ, पैर, अंडकोष, स्तन में इतनी सूजन आ जाती है कि वह अपनी दैनिक दिनचर्या भी नहीं कर पाता। यह बीमारी न हो इसके लिए दस अगस्त से सामूहिक दवा सेवन ट्रिपल ड्रग थेरेपी आईडीए अभियान चलाकर घर-घर लोगों को फाइलेरिया से बचाव की दवा खिलाई जाएगी। उन्होने बताया कि यह अभियान जनपद के सभी ब्लाक व शहरी क्षेत्र में चलेगा। इसमें स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को अपने सामने फाइलेरिया रोधी दवा खिलाएंगे। अभियान में आइवर्मेक्टिन, एल्बेण्डाजोल दवाएं आयु के अनुसार निर्धारित खुराक खिलाई जाएगी। यह दवा दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं और अति गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों को नहीं दिखाना है। दवा खाली पेट नहीं खानी है और दवा की सही खुराक सभी सेवन कर लें इसलिए स्वास्थ्य कर्मी के सामने ही दवा खाना आवश्यक है। उन्होने बताया कि इस अभियान के लिए 2393 टीम बनाई गई हैं। दवा का सेवन कराने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया है। इसके पर्यवेक्षण के लिए कुल 422 सुपरवाइजर तैनात किए गए हैं।