आलीमऊ के अनुज बने तीसरे पीसीएस अधिकारी

आलीमऊ के अनुज बने तीसरे पीसीएस अधिकारी
– लोसेआ उत्तराखंड में जिला सूचना अधिकारी बने अनुज सविता
फोटो परिचय-  जिला सूचना अधिकारी अनुज सविता।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ खागा/फतेहपुर। हथगाम विकास खंड की ग्राम पंचायत मऊपारा के मजरे आलीमऊ के अनुज कुमार सविता लोक सेवा आयोग उत्तराखंड के तीसरे पीसीएस अधिकारी बन गए। उनके अग्रज अमित कुमार पहले ही पीपीएस बनकर गांव और जिले का नाम रोशन कर चुके हैं।

उन्हीं के साथ गांव के आदर अदीब पॉवेल बंधु लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश में जिला सूचना अधिकारी के पद पर चयनित हो चुके हैं। इस गांव में कुल तीन युवा लोक सेवा आयोग की परीक्षा में डंका बजा चुके हैं। अनुज कुमार के जिला सूचना अधिकारी बनने पर गांव में जश्न का माहौल रहा। पटाखे छूट और लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर गांव का नाम रोशन करने पर खुशी का इजहार किया।


पीपीएस अधिकारी एवं सोनभद्र में पुलिस उपाधीक्षक के पद पर तैनात अमित कुमार और इसी गांव के कवि एवं शायर शिव शरण बंधु के सुपुत्र आदर अदीब पॉवेल बंधु 2018 बैच में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में जिला सूचना अधिकारी के पद पर सफलता हासिल की थी और पुलिस उपाधीक्षक अमित कुमार के छोटे भाई अनुज कुमार उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित पीसीएस परीक्षा 2021 के फाइनल रिजल्ट में जिला सूचना अधिकारी के पद पर चयनित हुए हैं। वर्तमान में पुलिस उपाधीक्षक अमित कुमार 2013 बैच में खंड विकास अधिकारी के पद पर भी चुने जा चुके हैं। बाद में वे पीपीएस बन गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *