अपना दल एस की बैठक में पंचायत चुनाव पर हुई चर्चा,महिला इकाई का विस्तार
अपना दल एस की बैठक में पंचायत चुनाव पर हुई चर्चा,महिला इकाई का विस्तार
अपना दल एस की बैठक में पंचायत चुनाव पर हुई चर्चा
– महिला इकाई व चिकित्सा मंच का विस्तार, माला पहनाकर किया स्वागत
फोटो परिचय- नवमनोनीत पदाधिकारियों का माला पहनाकर स्वागत करतीं महिला मंच अध्यक्ष। एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। अपना दल एस के कार्यालय में मंगलवार को मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आगामी पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर रणनीति तय की गई और महिला सशक्तिकरण पर विशेष चर्चा की गई। इसके अलावा महिला इकाई व चिकित्सा मंच का विस्तार कर सभी को माला पहनाकर स्वागत किया।
बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र पटेल व संचालन अरूण पटेल ने किया। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि आगामी पंचायत चुनाव में अधिक से अधिक महिलाओं को भागीदारी के लिए प्रेरित किया जाएगा, ताकि समाज में महिलाओं की भूमिका और मजबूत हो सके। संगठन को मजबूत बनाने के लिए प्रत्येक कार्यकर्ता को सक्रिय भूमिका निभानी होगी। बैठक के पश्चात महिला मंच जिलाध्यक्ष कान्ती कुशवाहा ने संगठन का विस्तार करते हुए साधना पासवान को विधानसभा अध्यक्ष बिंदकी, शशी पासवान, जिला सचिव, नीतू गौतम जिला उपाध्यक्ष, निशा फातिमा को सदर विधानसभा महासचिव व विमल पटेल चिकित्सा मंच, डा0 राम बाबू पटेल, बिन्दकी विधानसभा जोन अध्यक्ष, उत्तरी जोन ज्ञानेन्द्र पटेल, राहुल पटेल दीक्षिणी जोन सहिली, राजू पटेल पश्चिमी जोन सरकण्डी, नरेन्द्र पटेल पूर्वी जोन अल्लीपुर नियुक्त किए गए। सभी को माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर बृजेश पाल, विमल पटेल, बाबी पटेल, दिपांशु पटेल, सोनी श्रीवास्तव, गौरी शंकर पाण्डेय, विजय पाल सिंह, देशराज सिंह, कालीशंकर, मो0 उसमान, सुमन सिंह मौर्य, वीरेन्द्र सिंह पटेल, रावेन्द्र प्रताप सिंह समेत तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।