घर में हुई चोरी का खुलासा कराए जाने की एसपी से गुहार
फोटो परिचय- एसपी को शिकायती पत्र देने जाते पीड़ित।
फतेहपुर। शहर क्षेत्र के निबहरा मसवानी मुहल्ले में चार दिन पूर्व एक घर में हुई चोरी की घटना का खुलासा कराए जाने की मांग को लेकर पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने न्याय की गुहार लगाई है।
एसपी को दिए गए शिकायती पत्र में इम्तियाज शेख पुत्र फकीरे शेख निवासी निबहरा मसवानी बाकरगंज, थाना कोतवाली सदर ने बताया कि उसके घर में 1/2 नवंबर की रात्रि को लगभग तीन से चार बजे जब वह परिवार के साथ सो रहा था तभी उसकी बहू शमा के कमरे में सामान चोरी हो गया। जिसकी प्रथम सूचना रिपोर्ट थाने में जाकर दर्ज कराई लेकिन न तो उसकी रिपोर्ट सही ढंग से लिखी गई न ही सारा सामान चोरी का दर्ज किया गया। पीड़ित ने बताया कि चोरों ने बहू के कमरे से एक जोड़ी सोने का बुंदा एक तोला, सोने का हार दो तोला, एक हार सोने का 3.5 तोला, सोने की दो अंगूठिया एक जेंट्स व एक लेडीज, एक सोने का टीका, एक नथुनी सोने की, तीन कील सोने की, चांदी की पायल ढाई सौ ग्राम, चांदी का तोड़ा ढाई सौ ग्राम, सौकबंद चांदी का सौ ग्राम, चांदी के पेर के छल्ल तीन जोड़ी, पन्द्रह हजान रूपए नगद व एक मोबाइल पार कर दिया था। पीड़ित का कहना रहा कि यदि मोबाइल को सर्विलांस में लगाया जाए तो चोरों की वास्तविक स्थिति की जानकारी हो सकती है। पीड़ित ने एसपी से न्याय की गुहार लगाते हुए मोबाइल नंबर को सर्विलांस में लगवाते हुए चोरी का खुलासा कराए जाने की गुहार लगाई है।