मारपीट किए जाने की एस–पी से शिकायत
दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने की लगाई गुहार
फोटो परिचय-एसपी को शिकायती पत्र देने जाते पीड़ित।
फतेहपुर। खागा कोतवाली के नीम टोला निवासी ज्ञानचंद मौर्य पुत्र स्व. रामराज मौर्य ने पुलिस अधीक्षक के नाम दिए गए शिकायती पत्र में कहा कि उसका पुत्र अमृतलाल मौर्य उर्फ विराट डांस क्लास चलाता है। 29 अक्टूबर को मेले में डीजे संचालन कर रहे उसके भतीजे व पुत्र से कहासुनी हो गई। इसी रंजिश को लेकर 11 नवंबर को उसके पुत्र के ऊपर जान से मारने की नियत से लोहे की राड व तमंचे की बट व धारदार हथियार से हमला कर दिया गया। जिससे उसके पुत्र के सिर, पीठ, छाती व चेहरे पर गंभीर चोटें आई है। उसने यह भी आरोप लगाया कि उन लोगों ने धमकी भी दिया। आसपास के लोगों ने खागा में एक अस्पताल ले जाकर 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दिया और पुलिस मौके पर पहुंची। पीड़ित पिता ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है कि यह लोग दबंग किस्म के लोग हैं। अक्सर मारपीट और झगड़ा करते रहते हैं। इन लोगों को कानून का कोई भय नहीं है। इन लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करके कानूनी कार्रवाई की जाए जिससे भविष्य में इस प्रकार की घटना को यह लोग अंजाम न दे सके।