ब्रेकफाबेड एंडस्ट व होमस्टे नीति में करें आवेदन

        ब्रेकफाबेड एंडस्ट व होमस्टे नीति में करें आवेदन

मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। क्षेत्रीय पर्यटक अधिकारी प्रयागराज अपराजिता सिंह ने बताया कि बेड एंड ब्रेकफास्ट व होमस्टे नीति-2025 निर्गत की गयी है। जिलाधिकारी के समक्ष शासन द्वारा जारी होमस्टे एवं बेड एण्ड ब्रेकफास्ट योजना के संबंध में अवगत कराते हुए जनपद स्तरीय गठित समिति से अवगत कराया गया। होमस्टे, बेड एण्ड ब्रेकफास्ट एवं रूरल होम नीति के अंतर्गत 01 से 06 कमरे पंजीकृत कराये जा सकते हैं। होमस्टे में भवन स्वामी का रहना अनिवार्य होगा। बेड एण्ड ब्रेकफास्ट में केयरटेकर की अनिवार्यता निर्धारित की गयी है। सुरक्षा के दृष्टिगत फायर उपकरण व सीसीटीवी लगाया जाना होगा। बेड एण्ड ब्रेकफास्ट एवं होमस्टे के पंजीकरण हेतु उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। साथ ही अन्य जानकारी हेतु क्षेत्रीय पर्यटन कार्यालय, प्रयागराज व सीएम टूरिज्म फेलो फतेहपुर अनिल कुमार के मोबाइल नंबर 8700924698 से सम्पर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *