31 अगस्त तक इंफ्रास्ट्रक्चर की स्थापना के लिए करें आवेदन
31 अगस्त तक इंफ्रास्ट्रक्चर की स्थापना के लिए करें आवेदन
31 अगस्त तक इंफ्रास्ट्रक्चर की स्थापना के लिए करें आवेदन मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। उप कृषि निदेशक सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि भारत सरकार के संचालित नेशनल मिशन ऑन एडिबिल ऑयल (आयलसीड्स) योजना के अन्तर्गत तिलहन संग्रह, तेल निष्कर्षण और पुनप्राप्ति की दक्षता बढ़ाने के लिए सार्वजनिक व निजी उद्योगों, एफपीओ और सहकारी समितियों का मौजूदा इंफ्रास्ट्रक्चर की क्षमता या दक्षता में सुधार सहित कटाई के बाद के इंफ्रास्ट्रक्चर की स्थापना के लिए मिशन के तहत सहायता दी जाएगी। इस घटक के तहत सहायता के लिए वैल्यू चेन पार्टनर को प्राथमिकता दी जाएगी। ऑयल एक्सट्रैक्शन यूनिट (10 टन क्षमता) हेतु तिलहनों के प्रसंस्करण के लिए मशीनरी और उपकरण पर प्रोजेक्ट की लागत का 33 प्रतिशत अधिकतम 9,90,000 तक प्रदान किया जायेगा। प्रोजेक्ट लागत में भूमि और भवन के लिए सहायता प्रदान नहीं की जाएगी, न ही परियोजना लागत की गणना करते समय उनकी लागत पर विचार किया जाएगा। ऑनलाइन बुकिंग हेतु एफपीओ व सहकारी समितियों को कृषि विभाग के पोर्टल पर पंजीकृत होना अनिवार्य है। 14 अगस्त से 31 अगस्त तक प्राप्त आवेदनों में से पात्र लाभार्थियों का चयन ई-लाटरी के माध्यम से किया जायेगा। निदेशालय स्तर से निर्धारित तिथि को कराया जाना सुनिश्चित करें। एफपीओ के लिए पात्रता मानदंड निर्धारित किए गए हैं। जिसमें कम्पनी अधिनियम या सहकारिता अधिनियम के तहत पंजीकृत होने चाहिए। कम से कम तीन वर्ष का अनुभव होना चाहिये। कम से कम 200 किसान एफपीओ या सहकारी समितियों में पंजीकृत होने चाहिए। पिछले तीन वर्षों में औसत वार्षिक कारोबार नौ लाख रूपये से अधिक होना चाहिए। एफपीओ में किसानों द्वारा कम से कम तीन लाख रूपये की इक्विटी होनी चाहिए। एफपीओ का शक्ति पोर्टल पर पंजीकरण अनिवार्य है। इसके अलावा सहकारी समितियो के लिए निर्धारित पात्रता मानदंडों में सहकारिता अधिनियम के तहत पंजीकृत होना चाहिए। समिति का कृषि क्षेत्र में तिलहन उत्पादन कय, विक्रय, प्रसंस्करण आदि के क्षेत्र में कम से कम तीन वर्ष का कार्य अनुभव होना चाहिए। कम से कम 200 किसान सहकारी समितियों में पंजीकृत होने चाहिए। पिछले तीन वर्षों में औसत वार्षिक कारोबार 09 लाख रूपये से अधिक होना चाहिए। इच्छुक एफपीओ व सहकारी समिति विभागीय वेबसाइट पर जाकर 31 अगस्त के मध्य ऑनलाइन आवेदन कर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है। ————————————– किसान दिवस बीस को
फतेहपुर। उप कृषि निदेशक सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि चालू माह का किसान दिवस 20 अगस्त को मध्यान्ह 12 बजे से अपरान्ह दो बजे तक विकास भवन सभागार में आयोजित कराया जायेगा। किसान दिवस में किसानों की समस्याओं के निदान हेतु बैठक में उपस्थित अधिकारियों व विषेशज्ञों द्वारा अपने विभाग से सम्बन्धित योजनाओं, कार्यक्रमों की जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी। कृषकों की समस्याओं का गुणवत्तापूर्वक समाधान किया जायेगा। ————————————— मारपीट व धमकी पर तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज
विजयीपुर, फतेहपुर। किशनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिलमी गढ़वा निवासी राजेश कुमार त्रिवेदी पुत्र लालता प्रसाद ने थाना स्थानीय पर तहरीर देकर प्रशासन से कानूनी कार्यवाही न्याय दिलाने की मांग की। जिस पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
पीड़ित में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि गांव के दबंग आदित्य कुमार, अक्षय कुमार व अजय कुमार पुत्रगण शीतल उपाध्याय अकारण रंजिशवश गाली गलौज करते हैं। बीते दिन वह किरना की दुकान से सामान लेकर वापस आ रहा था। तभी रास्ते में उक्त लोग गाली गलौज करने लगे। मना करने पर लात, घूसो से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने प्रशासन से न्याय की मांग की है। तहरीर आधार पर पुलिस ने नामित तीन अभियुक्तों पर अभियोग पंजीकृत कर मामले की जांच शुरू की है। थाना प्रभारी सत्यदेव गौतम ने बताया कि तारीफ आधार पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। ————————————- दुकान की कुंडी काट चोरी का प्रयास
अमौली, फतेहपुर। मोबाइल की दुकान में चोर ने आरी ब्लेड से कुंडा काटकर लाखों का माल पार करने का प्रयास किया। पड़ोसी को आरी ब्लेड सहित काटने का सामान वहीं मिला।
अमौली में सियाराम ओमर की चंदा साड़ी सेंटर में 70 लाख की चोरी सहित मार्केट में चोरी की दर्जनों घटनाएं हो जाने के बावजूद भी पुलिस की पिकेट ड्यूटी पर तत्परता देखने को नहीं मिलती है। चौराहे पर पिकेट ड्यूटी न लगने के कारण शाम ढलते ही शराबियों व चोरों की बाइकें घूमने लगती है। रविवार को मोबाइल की एक बड़ी दुकान पर चोरी की घटना होने से बाल बाल बच गई। बेहटी निवासी विवेक उमराव चौराहे पर ईशा मोबाइल शॉप के नाम की दुकान किए है। विवेक ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि बीती रात चोरों ने कुंडा काटकर चोरी का प्रयास किया है लेकिन किन्ही कारणवश आरी व ब्लेड छोड़कर भाग गए है पुलिस ने कहा तहरीर मिली है जांच की जा रही है। ————————————– फांसी लगा युवक ने दी जान
फतेहपुर। जाफरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम केवई में मानसिक तनाव के चलते 42 वर्षीय युवक ने घर के अन्दर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
जानकारी के अनुसार केवई गांव निवासी स्व0 महावीर का पुत्र हरिश्चन्द्र काफी दिनों से मानसिक तनाव में था। रविवार की शाम लगभग 5 बजे उसने उस वक्त घर के अन्दर फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। जब उसकी पत्नी रानी देवी खेतों में काम करने गयी थी। शाम को जब वह लौटी तो और पति को फांसी के फन्दे पर लटका देख जोर-जोर से रोने लगी। तभी उसकी आवाज सुन आस पास के लोग मौके पर पहुंचे वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। ———————————— बीमारी के चलते वृद्ध की मौत
फतेहपुर। राधानगर थाना क्षेत्र के पूर्वी नई बस्ती में 65 वर्षीय सेवानिवृत्त जल निगम कर्मचारी की बीमारी के चलते मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार पूर्वी नई बस्ती निवासी स्व0 विषेशर का पुत्र ओमप्रकाश जल निगम में आपरेटर के पद से सेवानिवृत्त हुआ था। बताते हैं कि कुछ दिनों से वह बीमार चल रहा था और उसकी देर रात इलाज के दौरान मौत हो गयी। वहीं सूचना पाकर मौके में पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। ————————————— सर्पदंश से महिला की मौत, वृद्ध की हालत बिगड़ी
फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अर्न्तगत सोमवार की सुबह महिला समेत दो लोगो को जहरीले सर्प ने डस लिया। जिन्हे उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार हुसैनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम मकनपुर गांव निवासी रक्षपाल की 65 वर्षीय पत्नी बसंती देवी अपने कमरे में सो रही थी। तभी भोर पहर जहरीले सर्प ने उसे डस लिया। इसकी जानकारी जब परिजनो को हुयी तो उसे पहले झाड़ फूंक के लिए ले गये। हालत न सुधरने पर सदर अस्पताल लाये। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसी प्रकार बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र के फरीदपुर गांव निवासी स्व0 बदलू प्रसाद का 65 वर्षीय पुत्र हरीलाल सुबह खेतो में काम रहा था। तभी जहरीले सर्प ने उसे डस लिया। जानकारी होने पर परिजन उसे तत्काल उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। ————————————- अलग-अलग मार्ग दुर्घटना में दो घायल
फतेहपुर। अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोग घायल हो गये। जिन्हे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार मलवां थाना क्षेत्र के अजमाबाद भैंसाही गांव निवासी शिवप्यारे शुक्ला का 35 वर्षीय पुत्र बब्लू शुक्ला बाइक से रिश्तेदारी में जा रहा था। तभी लोधीगंज एनएच-2 में अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से घायल हो गया। इसी प्रकार कानपुर नगर के थाना घाटमपुर गांव लालपुर पड़री गांव निवासी रामबाबू का 30 वर्षीय पुत्र जैकी एक युवक के साथ बाइक द्वारा प्रयागराज से कानपुर जा रहा था। तभी कोतवाली व थरियांव बार्डर के एनएच-2 में अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से घायल हो गया। उधर सूचना पाकर मौके में पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने दोनो घायलों को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। ————————————– जहरीला कीड़ा काटने से महिला की मौत
फतेहपुर। किशनपुर थाना क्षेत्र के टिकुरा मजरे गढ़ा गांव में जहरीला कीड़ा काटने से महिला की मौत हो गई। महिला की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
जानकारी के अनुसार टिकुरा मजरे गढ़ा गांव निवासी धर्म सिंह की 38 वर्षीय पत्नी भूरी देवी रविवार की रात करीब दस बजे घर में चारपाई पर बिस्तर लगा रही थी। इसी दौरान महिला को जहरीले कीड़े ने काट लिया। थोड़ी देर बाद महिला ने जहरीले कीड़े के काटने की बात परिजनों से बताई। परिजनों ने महिला का घरेलू उपचार शुरू किया। थोड़ी देर बाद महिला की हालत बिगड़ने लगी। महिला की हालत को बिगडता देख परिजनों ने आनन-फानन में महिला को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। महिला की मौत की खबर सुन परिजनों में चीख पुकार मच गई। देर रात मामले की सूचना परिजनों को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं परिजनों द्वारा महिला को छिपकली के काटने की बात बताई जा रही है। हालांकि ग्रामीणों के बीच महिला की मौत का कारण जहरीले सांप के काटने से चर्चा की जा रही है। मामले में किशनपुर थानाध्यक्ष सत्यदेव गौतम ने बताया कि जहरीले कीड़े के काटने से महिला की मौत की आशंका लगाई जा रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।