एक्सरे टेक्नीशियन व कनिष्ठ सहायकों को मिले नियुक्ति पत्र
एक्सरे टेक्नीशियन व कनिष्ठ सहायकों को मिले नियुक्ति पत्र
एक्सरे टेक्नीशियन व कनिष्ठ सहायकों को मिले नियुक्ति पत्र
फोटो परिचय- एक्सरे टेक्नीशियन व कनिष्ठ सहायकों को नियुक्ति पत्र देते जनप्रतिनिधि। मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकभवन स्थित आडीटोरियम में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ से चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के नवचयनित कतिपय एक्स-रे टेक्नीशियन एवं कनिष्ठ सहायकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। जिसका सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में विधायक खागा कृष्णा पासवान, विधायक जहानाबाद राजेन्द्र सिंह पटेल, विधायक अयाह शाह विकास गुप्ता, जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह, मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना की उपस्थिति में देखा व सुना गया। जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों द्वारा जनपद से चयनित दो एक्स-रे टेक्नीशियन एवं 19 कनिष्ठ सहायकों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ राजीव नयन गिरि, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, अपर शोध अधिकारी, मनोज कुमार, कृष्णपाल एवं मुकेश कुमार सहित संबंधित उपस्थित रहे।