रक्तदान करते स्टेट बैंक लाइफ इंश्योरेंस के सहायक शाखा प्रबंधक।

  रेडक्रास के कार्यों से प्रभावित होकर किया रक्तदान
फोटो परिचय- रक्तदान करते स्टेट बैंक लाइफ इंश्योरेंस के सहायक शाखा प्रबंधक।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के कार्यों से प्रभावित होकर स्टेट बैंक लाइफ इंश्योरेंस के सहायक शाखा प्रबन्धक राजेश्वर श्रीवास्तव ने जन्मदिन के अवसर पर अपना पहला रक्तदान जिला अस्पताल रक्तकेन्द्र में किया तत्पश्चात इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के चेयरमैन डॉ अनुराग श्रीवास्तव व पैथोलॉजी रक्तकेंद्र विभागाध्यक्ष डॉ वरदवर्धन ने माल्यार्पण, श्रीराम पट्टिका, मेडल पहनाकर, चाकलेट एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होने रक्तदान करने के लिए सभी को प्रेरित किया। उधर रेडक्रास सोसाइटी के चेयरमैन ने कहा कि रक्तदान करने से आप किसी का जीवन बचा सकते हैं। इससे बड़ा कोई दान नहीं होता। रक्तदान करने से शरीर में कोई कमजोरी नहीं आती। प्रत्येक व्यक्ति को हर तीन माह में रक्तदान अवश्य करना चाहिए। इस अवसर पर अशोक शुक्ल संयोजक, कौशल श्रीवास्तव सह संयोजक इंडियन रेडक्रास सोसाइटी, कमला प्रसाद अभिनव श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *