गीता वाटिका सुमेरपुर में अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म शताब्दी श्रद्धापूर्वक मनाई गई
गीता वाटिका सुमेरपुर में अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म शताब्दी श्रद्धापूर्वक मनाई गई
गीता वाटिका सुमेरपुर में अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म शताब्दी श्रद्धापूर्वक मनाई गई
संदीप धुरिया अजरा न्यूज़ हमीरपुर — गीता वाटिका सुमेरपुर में भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म शताब्दी के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महामंडलेश्वर एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।
इस अवसर पर सदर विधायक मनोज प्रजापति, नगर अध्यक्ष धीरेंद्र शिवहरे, पूर्व अध्यक्ष बृज किशोर गुप्ता, भाजपा जिला अध्यक्ष हमीरपुर शकुंतला निषाद, गीता ओमर गणेश यादव, शिवनारायण सोनकर सहित पार्टी के वरिष्ठ एवं कनिष्ठ कार्यकर्ताओं की गरिमामयी उपस्थिति रही। सभी ने अटल जी के व्यक्तित्व, कृतित्व और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम के दौरान किसान मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष बालमुकुंद जी द्वारा एस.आई.आर. (SIR) को लेकर बैठक भी आयोजित की गई, जिसमें संगठनात्मक विषयों पर चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।