युवती से दुष्कर्म का प्रयास, पीड़िता ने डीएम के जरिए सीएम को भेजा शिकायती पत्र

युवती से दुष्कर्म का प्रयास, नहीं दर्ज हुआ मुकदमा
– पीड़िता ने डीएम के जरिए सीएम को भेजा शिकायती पत्र
फोटो परिचय- डीएम को शिकायती पत्र देने के लिए परिजनों संग खड़ी पीड़िता।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के छोटेलालपुर मजरे सरकण्डी में शौचक्रिया को गई एक युवती के साथ दबंगों ने दुष्कर्म का प्रयास किया। शोर-शराबा सुनकर ग्रामीणों के आने जाने पर दबंग भाग निकले। तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया तो पीड़िता ने परिवारीजनों संग कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम के माध्यम से सीएम को शिकायती पत्र भेजकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।
सीएम को भेजे गए शिकायती पत्र में पीड़िता ने बताया कि वह अनुसूचित जाति की महिला है। 23 दिसंबर की सुबह वह शौचक्रिया के लिए जंगल गई थी। जहां बृजेश कुमार उर्फ राजू, राम आसरे उर्फ गुद्दा, जयपाल यादव निवासी फरीदपुर थाना बिंदकी अचानक आ गए और उसे पकड़ लिया। दबंगों ने उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। शोर-शराबा सुनकर गांव के लोग आ गए। जिस पर दबंग भाग निकले। पीड़िता घर पहुंची और आपबीती परिजनों को बताई। परिजनों के साथ वह सरकण्डी चैकी गई जहां घटना की सूचना दी, लेकिन पुलिस ने प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज नहीं की। पीड़िता का आरोप है कि दबंग पुलिस चैकी पर पहले से मौजूद थे। वह बिंदकी कोतवाली भी गए लेकिन वहां से उन्हें भगा दिया गया। राजनैतिक प्रभाव के कारण उसके पिता, भाईयों व रिश्तेदारों के खिलाफ झूठा मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया। पुलिस ने सभी का चालान कर दिया। पीड़िता ने सीएम से गुहार लगाई कि दबंगों के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *