हमीरपुर प्रशासन को खुली चुनौती देता औरैया का खनन माफिया, धसान नदी पर अवैध खनन का खेल जारी
संदीप धुरिया अजरा न्यूज़ हमीरपुर — जनपद हमीरपुर में अवैध खनन का खेल थमने का नाम नहीं ले रहा है। औरैया निवासी खनन माफिया संजीव कुमार गुप्ता द्वारा हमीरपुर प्रशासन को खुली चुनौती देते हुए धसान नदी में दिन-रात प्रतिबंधित पोकलैंड मशीनों से अवैध खनन कराया जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार धसान नदी में भारी-भरकम छन्ना उतार दिया गया है, जबकि खदान क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे केवल शोपीस बनकर रह गए हैं। हमीरपुर की सड़कों पर बिना नंबर (NR) के ओवरलोड ट्रक फर्राटा भर रहे हैं, जिससे जनपद की सड़कों को भारी नुकसान पहुंच रहा है।
स्थिति और भी गंभीर तब हो गई जब नदी के भीतर अवैध पुल बनाकर खनन किए जाने की बात सामने आई है। इससे धसान नदी के अस्तित्व पर संकट मंडराने लगा है और जलीय जीव-जंतुओं का खुलेआम विनाश किया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि हमीरपुर व झांसी के प्रशासनिक अमले पर खनन माफिया भारी पड़ता नजर आ रहा है। हमीरपुर की सीमा में खुलेआम खनन कर प्रशासन को ललकारा जा रहा है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी मौन साधे हुए हैं।
मोरंग लदे ओवरलोड ट्रकों की निकासी से जहां एक ओर सड़कों का बुरा हाल है, वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है।
पूरा मामला हमीरपुर की अंतिम ग्राम पंचायत कुछेछा से संचालित मोती कटरा खदान से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।
अब बड़ा सवाल यह है कि क्या प्रशासन इस अवैध खनन पर कार्रवाई करेगा या धसान नदी और हमीरपुर की सड़कों का यूं ही विनाश होता रहेगा?

