बाल विवाह मुक्त भारत’ अभियान के तहत हमीरपुर में जागरूकता अभियान

        बाल विवाह मुक्त भारत’ अभियान के तहत हमीरपुर में जागरूकता अभियान
संदीप धुरिया अजरा न्यूज हमीरपुर: बाल विवाह मुक्त भारत’ अभियान (100 दिवसीय विशेष कार्यक्रम) के अंतर्गत शुक्रवार को जनपद हमीरपुर मुख्यालय में जागरूकता अभियान चलाया गया। जिलाधिकारी के निर्देशन एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री राजीव कुमार सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में आमजन को बाल विवाह के दुष्परिणामों एवं कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी गई।


अधिकारियों ने बताया कि 27 नवंबर 2025 से 08 मार्च 2026 तक प्रस्तावित 100 दिवसीय अभियान के तहत जनवरी माह में द्वितीय चरण संचालित किया जा रहा है, जिसमें धार्मिक स्थलों एवं विवाह संबंधी सेवा प्रदाताओं को विशेष रूप से जागरूक किया जा रहा है।
कार्यक्रम के दौरान हब फॉर इम्पावरमेंट ऑफ वुमेन टीम, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं कोतवाली पुलिस के समन्वय से प्रमुख धार्मिक स्थलों एवं विवाह सेवा प्रदाताओं को बाल विवाह निषेध कानून की जानकारी दी गई। बताया गया कि 18 वर्ष से कम आयु की लड़की एवं 21 वर्ष से कम आयु के लड़के का विवाह कानूनन अपराध है।

ऐसे मामलों की सूचना चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर देने की अपील की गई।
इसके साथ ही महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल विकास योजना, महिला हेल्पलाइन एवं वन स्टॉप सेंटर सहित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *